नई दिल्ली: कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के दाखिले फॉर्म जमा करने की तारीख को एक बार फिर बढ़ाने का फैसला किया है. जिसके तहत छात्र अब 30 जून के बजाय 20 जुलाई तक सभी विषयों में दाखिले के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकेंगे. हालांकि यह बढ़ी हुई तारीख उन्हीं आवेदकों के लिए मान्य होगी जो कॉमन एंट्रेंस टेस्ट या सीमैट के जरिए दाखिला लेने के इच्छुक होंगे. कैट स्कोर के जरिए दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए यह मान्य नहीं होगा.
20 जुलाई तक बढ़ी फॉर्म जमा करने की तारीख
बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 में इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे, जिसके लिए कई बार आखिरी तारीख बढ़ाई गई. वहीं अब लगातार छठवीं बार दाखिला फॉर्म जमा करने की तारीख को बढ़ाया गया है. जिसके तहत कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, नेशनल लेवल टेस्ट और अन्य परीक्षाओं के द्वारा दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए एप्लीकेशन विंडो 20 जुलाई तक खुली रहेगी यानी छात्र 20 जुलाई तक ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकेंगे.