नई दिल्लीः डॉ. बी. आर. अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली में पीएचडी कोर्स में दाखिले के लिए अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है. अब छात्र पीएचडी में दाखिले के लिए 21 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. डीन अकेडमिक अफेयर्स की ओर से आदेश जारी कर यह जानकारी दी गई है. इसके अनुसार आवेदन करने के लिए छात्र phdadmissions@aud.ac.in पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi University : फाइनल ईयर साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए खुल गया कॉलेज, जानिए नए नियम
बता दें कि अंबेडकर विश्वविद्यालय में पीएचडी में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 अक्टूबर से शुरू हुई थी, तब अंतिम तिथि 15 नवंबर रखी गई थी. इसके बाद अंतिम तिथि को 27 नवंबर, चार दिसंबर और अब 21 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया. उल्लेखनीय है कि अंबेडकर विश्वविद्यालय में अलग-अलग 20 विषयों पीएचडी का कोर्स संचालित है. इनमें वर्ष 2023-24 के लिए 177 सीटें रखी गई हैं.