दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अंबेडकर विश्वविद्यालय में पीएचडी दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें कब तक है मौका - डीन अकेडमिक अफेयर्स

PhD admission in Ambedkar University: अंबेडकर विश्वविद्यालय में पीएचडी दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है. इससे पहले अंतिम तिथि दो बार बढ़ाई जा चुकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 18, 2023, 9:45 PM IST

नई दिल्लीः डॉ. बी. आर. अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली में पीएचडी कोर्स में दाखिले के लिए अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है. अब छात्र पीएचडी में दाखिले के लिए 21 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. डीन अकेडमिक अफेयर्स की ओर से आदेश जारी कर यह जानकारी दी गई है. इसके अनुसार आवेदन करने के लिए छात्र phdadmissions@aud.ac.in पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi University : फाइनल ईयर साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए खुल गया कॉलेज, जानिए नए नियम

बता दें कि अंबेडकर विश्वविद्यालय में पीएचडी में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 अक्टूबर से शुरू हुई थी, तब अंतिम तिथि 15 नवंबर रखी गई थी. इसके बाद अंतिम तिथि को 27 नवंबर, चार दिसंबर और अब 21 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया. उल्लेखनीय है कि अंबेडकर विश्वविद्यालय में अलग-अलग 20 विषयों पीएचडी का कोर्स संचालित है. इनमें वर्ष 2023-24 के लिए 177 सीटें रखी गई हैं.

बता दें कि अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली सरकार के द्वारा संचालित है. इसके दिल्ली में तीन परिसर हैं. इनमें मुख्य परिसर कश्मीरी गेट, दूसरा परिसर लोधी रोड और तीसरा परिसर कर्मपुरा में स्थित है.

इन विषयों में पीएचडी में दाखिले के लिए कर सकतें हैं आवेदन
अंबेडकर विश्वविद्यालय में प्रबंधन, फिल्म अध्ययन, साहित्यिक कला, दृष्य कला, प्रदर्शन, विकास अध्ययन, मानव पारिस्थितिकी, महिला एवं विज्ञान, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, गणित, इतिहास, समाजशास्त्र, अंग्रेजी, शहरी अध्ययन, सार्वजनिक स्वास्थ्य, हिंदी, कानूनी अध्ययन, शिक्षा और विरासत अध्ययन में पीएचडी कोर्स संचालित हैं.

ये भी पढ़ें: डीयू ईसी की बैठक में दिल्ली सरकार के 12 कॉलेजों को लेकर कुलपति ने गठित की कमेटी, 15 दिन में सौंपेगी रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details