नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई सातवीं कटऑफ में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिए छात्रों के पास अभी भी मौका है. हालांकि इस कटऑफ के मुताबिक सामान्य वर्ग के छात्रों को दाखिले का आखिरी अवसर है क्योंकि सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए पाठ्यक्रम पहले से ही भर चुके हैं. कुछ कॉलेजों में इस कटऑफ के अंतर्गत मौका दिया गया है.
डीयू में एडमिशन पाने के लिए आखिरी मौका कॉलेजों में 95 फीसदी तक सीटों पर हुआ दाखिला यूनिवर्सिटी के एडमिशन ब्रांच के मुताबिक, अंडर ग्रेजुएट के लिए 70 हजार सीटों में से 95 फीसदी तक सीटें भर चुकी हैं. इनमें छात्रों का दाखिला हो चुका है. जनरल कैटेगरी के लिए अब बहुत कम सीटें ही बची हुई है इसीलिए इस कटऑफ में केवल .25% से लेकर .5% तक की कटौती की गई है. ऐसे में एक या दो कॉलेजों में ही जनरल कैटेगरी के छात्रों के लिए दाखिले का अवसर है.
हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत पाठ्यक्रमों में दाखिले का मौका
कोरोना काल में दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से दाखिले हो रहे हैं और 6 कट ऑफ के अंतर्गत से अभी तक सभी स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले लगभग बंद हो चुके हैं. वहीं अगर सातवीं कटऑफ की बात करें तो बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स के लिए कई कॉलेजों में छात्रों के पास अभी भी मौका है. इसी के साथ हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत आदि भाषाओं में भी दाखिले के लिए कुछ कॉलेजों में सीटें खाली हैं.
सातवीं कटऑफ के अंतर्गत 9 दिसंबर तक होगा दाखिला
सातवीं कटऑफ के अंतर्गत 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक दाखिला होगा. वहीं 11 दिसंबर तक छात्र रात 11:59 तक फीस जमा कर सकते हैं. इसके साथ ही आगे यदि कुछ कॉलेजों में रिजर्व कैटेगरी की सीटें खाली बचती हैं तो उसके लिए उम्मीद है कि दिल्ली विश्वविद्यालय की तरफ से स्पेशल ड्राइव चलाई जाए.