नई दिल्ली: बदरपुर से आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक नारायण दत्त शर्मा टिकट नहीं मिलने के बाद से पार्टी से इस्तीफा देकर बीएसपी में शामिल हो गए. नारायण दत्त शर्मा के समर्थन में बसपा की रैली बदरपुर क्षेत्र के लव-कुश चौक पर आयोजित की गई. जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. इस सभा में बसपा के यूपी के पूर्व मंत्री और विधायक सहित बसपा के कई नेता और स्थानीय लोग मौजूद रहे.
AAP छोड़ BSP में आए नारायण दत्त शर्मा रैली में बोले- मिल रहा समर्थन - आम आदमी पार्टी
बदरपुर विधानसभा क्षेत्र की चुनावी जंग लगातार दिलचस्प होती जा रही है और यहां का मुकाबला आगामी विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय या चतुर्थकोणीय होने की संभावना है क्योंकि बसपा में शामिल हुए मौजूदा विधायक को भी जनता का समर्थन मिलता हुआ दिखाई दे रहा है.
AAP पर संगीन इल्जाम
सभा को संबोधित करते हुए नारायण दत्त शर्मा ने कहा कि मैंने 5 साल सिर्फ विकास किया है. ईमानदारी के अलावा मेरे पास कुछ नहीं है. मुझे पार्टी ने बुलाकर बोला कि बदरपुर से टिकट के लिए 22 करोड़ लेने के लिए दिए जा रहें है. तुमको अगर चुनाव लड़ना है तो 10 करोड़ दे दो, तो मैं गरीब बृजवासी कहां से पैसा देता. बदरपुर के टिकट को आम आदमी पार्टी के द्वारा बेच दिया गया.
मुझे जनता का समर्थन मिल रहा है
नरेंद्र शर्मा ने कहा कि हमने पिछले 5 साल सिर्फ क्षेत्र की जनता के लिए काम किया है और उसी का नतीजा है कि आज इतनी संख्या में ठंड में हमारे साथ लोग हैं. वहीं विपक्षियों पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि वे लोग हलवा पूरी पकोड़े सब कुछ बनवा रहे हैं उसके बावजूद भी उनकी सभा में कोई नहीं जा रहा है.