नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में यमुना की बेहतरी को लेकर दावे और वादे सरकारों की तरफ से खूब किए जाते हैं, लेकिन अक्सर यमुना की बदहाल स्थिति उन दावों की पोल खोलती नजर आती है. एक बार फिर दिल्ली की यमुना नदी बदहाल स्थित में नजर आई है. शुक्रवार को दिल्ली के कालिंदी कुंज यमुना घाट पर पानी में बड़ी मात्रा में सफेद रंग का झाग नजर आया है. बीते वर्ष छठ महापर्व के दौरान कालिंदी कुंज यमुना में झाग को लेकर खूब राजनीति देखने को मिली थी. आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने थी. अब एक बार फिर कालिंदी कुंज यमुना में झाग ही झाग नजर आ रहा है.
कालिंदी कुंज घाट पर शुक्रवार को बड़ी मात्रा में सफेद रंग का झाग नजर आया. दरअसल, यमुना के पानी में सफेद रंग का झाग तब नजर आता है जब पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ जाती है. जब अमोनिया की मात्रा पानी में बढ़ जाती है तो दिल्ली में पानी सप्लाई पर भी इसका असर पड़ता है. क्योंकि यमुना नदी के पानी को ट्रीट कर के ही कई इलाकों में सप्लाई की जाती है. जब यमुना नदी के पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ती है तो ट्रीटमेंट प्लांट पर इसका असर पड़ता है और फिर पानी की सप्लाई में कटौती करनी पड़ती है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली: सुल्तानपुरी के पूठ कलां में चली ताबड़तोड़ गोलियां, एक व्यक्ति घायल