नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों के धरना प्रदर्शन का आज 13 वां दिन है, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. जिससे अब पहलवानों पूरे देश की सभी खाप पंचायत, किसान संगठन, मजदूर संगठन , महिला संगठन और छात्र संगठन से समर्थन मांगा है. यही वजह है कि अब यह प्रदर्शन लंबा चलने वाला है. ऐसे में अब जंतर मंतर पर लंगर शुरू हो गया है. जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये धरना किसान आंदोलन जैसा लंबे वक्त तक चलेगा.
प्रदर्शन को बड़ा रूप देने की तैयारी कर रहे पहलवान:जंतर मंतर पर पहलवानों ने अब पूरी तरह से लंबी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर ली है. जिस प्रकार से किसानों ने सिंघु बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर को स्थाई रूप से अपना घर बना लिया था. उसी प्रकार से अब जंतर मंतर पर भी तैयारियां की जा रही हैं. जंतर मंत्र पर अब लंगर भी चलाया जा रहा है. जिससे यह साफ जाहिर है कि अब यह लड़ाई लंबी चलने वाली है. धरना प्रदर्शन में हर रोज राजनीतिक दलों के नेता आ रहे हैं. साथ ही छात्र संगठन, मजदूर संगठन और महिला संगठन जैसे तमाम संगठन यहां पर पहलवानों को समर्थन देने के लिए पहुंच रहे हैं.