दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर लेन ड्राइविंग अभियान की हुई शुरुआत

लॉकडाउन के बीच गुरूग्राम और दिल्ली बॉर्डर पर लोगों को लेन ड्राइविंग के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत हुई. इस अभियान के तहत 3 अलग-अलग लेन पर वाहनों को जानी की अनुमति दी गई. इस अभियान की शुरुआत कापसहेड़ा सर्कल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने की.

lane driving campaign started at delhi gurgaon border
लेन ड्राइविंग अभियान दिल्ली-गुरूग्राम बॉर्डर पर हुआ शुरू

By

Published : Jun 1, 2020, 8:15 AM IST

Updated : Jun 2, 2020, 9:02 AM IST

नई दिल्ली:लोगों को लेन ड्राइविंग के प्रति जागरूक करने के मकसद से गुरूग्राम और दिल्ली बॉर्डर पर विशेष अभियान चलाया गया. ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए गए लाइन ड्राइविंग के अवेयरनेस प्रोग्राम की शुरुआत ट्रैफिक कापसहेड़ा सर्कल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह के द्वारा किया जा रहा है.

लेन ड्राइविंग अभियान दिल्ली-गुरूग्राम बॉर्डर पर हुआ शुरू



दरअसल, यह ट्रैफिक इंस्पेक्टर बीते समय में भी कई सारे इनोवेटिव काम के लिए जाने जा चुके हैं. मौजूदा दौर में जिस तरह से इंसान के दिनचर्या में काफी तब्दीली आ रही है, इन्होंने सोचा कि क्यों ना ट्रैफिक के जो नियमों में भी थोड़ा सुधार किया जाए.

लिहाजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने अपने आला अधिकारियों से इस विषय पर चर्चा की और लॉकडाउन के पांचवें चरण की शुरुआत से पहले ही लेन ड्राइविंग के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य शुरू कर दिया.

आप देख सकते हाईवे की तस्वीर देख सकते हैं. यहां पर चार लेन है, जिसमें 3 लेन प्राइवेट और टैक्सी गाड़ियों के लिए है और जिस लेन पर लोगों को समझाया जा रहा है यह लेन कमर्शियल और आवश्यक वस्तुओं से जुड़े वाहनों के लिए हैं.



अभी तो ट्रैफिक पुलिस लेन ड्राइविंग का उल्लंघन करने वालों के चालान नहीं काट रही है, लेकिन आने वाले दिनों में ट्रैफिक पुलिस के कैमरा ऐप के जरिए इस नियम का उल्लंघन करने वालों के चालान भी काटे जाएंगे. कमर्शल गाड़ी चालकों पर खासतौर से कड़ी निगरानी रखी जाएगी.

Last Updated : Jun 2, 2020, 9:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details