नई दिल्ली: दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने में 26 जनवरी को हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार इकबाल सिंह को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. ड्यूटी मजिस्ट्रेट पूर्वा मेहरा ने इकबाल सिंह को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. इकबाल सिंह को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 9 फरवरी की रात में पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार किया था.
लाल किले पर झंडा फहराने का आरोप
इकबाल सिंह पर भीड़ को उकसाकर लाल किले पर झंडा फहरवाने का आरोप है. उस पर आरोप है कि वह 26 जनवरी को लाल किले से फेसबुक लाइव कर रहा था और लोगों को कह रहा था कि 'टॉप जाओ बब्बर शेरों'. दिल्ली पुलिस ने इकबाल सिंह पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा है.