दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कथा वाचक इकबाल सिंह: जिसपर लगा है लाल किला हिंसा के दौरान लोगों को भड़काने का आरोप - लाल किला हिंसा मामले आरोपी इकबाल सिंह

ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले में हुई हिंसा के मामले में स्पेशल सेल की टीम ने पंजाब के होशियारपुर से आरोपी इकबाल सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

lal quila violence accused iqbal singh arrested
आरोपी इकबाल सिंह गिरफ्तार

By

Published : Feb 10, 2021, 3:20 PM IST

नई दिल्ली:लाल किला हिंसा मामले में स्पेशल सेल की टीम ने पंजाब के होशियारपुर से आरोपी इकबाल सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी इकबाल सिंह 26 जनवरी को हिंसा भड़काने के मामले में शामिल था. उसकी गिरफ्तारी पर क्राइम ब्रांच की तरफ से 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. उसे आज अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा जहां से उसे क्राइम ब्रांच को सौंपा जाएगा.

आरोपी इकबाल सिंह गिरफ्तार

हिंसा को लेकर पुलिस कर रही जांच

स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि लाल किला सहित विभिन्न जगहों पर हुई हिंसा को लेकर पुलिस टीम जांच कर रही है. इस मामले में इनामी घोषित हो चुके आरोपियों की तलाश में स्पेशल सेल की टीम लगातार दबिश दे रही है. स्पेशल सेल की टीम ने पहले एक लाख रुपये के इनामी दीप सिद्धू को गिरफ्तार किया और अब 50 हजार के इनामी इकबाल सिंह को गिरफ्तार किया. एसीपी जसबीर सिंह की टीम ने मंगलवार रात पंजाब के होशियारपुर से उसे गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी क्राइम ब्रांच को दे दी गई है जिनके पास लाल किला हिंसा मामले की जांच है.

22 जनवरी से सिंघु पर मौजूद था इकबाल सिंह
डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि आरोपी इकबाल सिंह लुधियाना का रहने वाला है. वह कथा वाचक है. नवंबर महीने में प्रदर्शन की शुरुआत में वह सिंघु बॉर्डर पर आया था. इसके बाद वह कई बार बॉर्डर पर आता-जाता रहा है. इस बार बीते 22 जनवरी को वह सिंघु बॉर्डर पर पहुंचा था. यहां से 26 जनवरी को वह लोगों के साथ लाल किले पर पहुंचा और यहां लोगों को हिंसा के लिए भड़काऊ भाषण दिया. सूत्रों की माने तो उसने बहुत प्रदर्शनकारियों को लाल किले का रास्ता बताया और यहां पहुंचने पर लाहौरी दरवाजे को तोड़ने के लिए उकसाया.

ये भी पढ़ें:-लाल किला हिंसा: आरोपी इकबाल सिंह गिरफ्तार, 50 हजार का था इनामी

हिंसा भड़काने का वीडियो मौजूद
दिल्ली पुलिस को लाल किले से दो ऐसे वीडियो मिले हैं जिसमें आरोपी इकबाल सिंह वीडियो बनाते हुए लोगों को भड़का रहा है. उन्हें दरवाजे को तोड़ने के लिए उकसा रहा है. यह वीडियो उसके खिलाफ महत्वपूर्ण साक्ष्य है. उसकी पहचान बीते 28 जनवरी को पुलिस ने कर ली थी. इसके बाद उस पर इनाम घोषित किया गया था. पूरे मामले को लेकर स्पेशल सेल की टीम उससे पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details