वजीराबाद इलाके में ATM कैश वैन से लाखों की लूट नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली के वजीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगतपुर फ्लाईओवर के पास मंगलवार शाम तकरीबन पांच बजे बदमाश ATM कैश वैन से 8 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. लूट के दौरान बदमाशों ने कैश वैन के गॉर्ड को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
एक तरफ जहां गणतंत्र दिवस परेड को लेकर दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है. वहीं, दूसरी तरफ अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. वजीराबाद इलाके की गली नंबर 6 में आईसीआईसीआई बैंक एटीएम में कैश डालने आई कैश वैन में सवार गार्ड पर बदमाशों ने हमला कर दिया. गार्ड उदयपाल सिंह (55) गोली लगने से घायल हो गए और बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना की सूचना वजीराबाद थाना पुलिस को दी गई. स्थानीय पुलिस टीम, क्राइम टीम और स्पेशल स्टाफ की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुटी हैं. घटना के बाद जिले के आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर इस तरह की घटना पुलिस के दावों पर सवाल उठाती है.
चोरी और झपटमारी के मामले में दो नाबालिग सहित चार लोग गिरफ्तार
प्रशांत विहार पुलिस ने इलाके में चोरी और झपटमारी जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो नाबालिगों के साथ चार लोगों को धर दबोचा है. आरोपियों की पहचान झारखंड के रहने वाले मुकुल और दुर्योधन के रूप में हुई है. पुलिस ने इस गिरोह से दर्जन भर मोबाइल फोन और चार्ज बरामद किया है. रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते शनिवार को प्रशांत विहार थाना इलाके के रोहिणी सेक्टर 9 स्थित धरमकुंज अपार्टमेंट में रहने वाली लड़की का मोबाइल फोन चोरी होने का मामला सामने आया था.
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया, और जांच शुरू की गई. पुलिस टीम ने मामले को चोरी की वारदात देखकर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस टीम ने वारदात के आस पास लगे दो दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. जांच के दौरान मुकुल और दुर्योधन की पहचान हुई. पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रात दस बजे सेक्टर-9 रोहिणी स्थित रविवार बाजार में वारदात की फिराक में घूम रहे दोनों बदमाशों और उनके नाबालिग साथियों के साथ पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें:दिल्ली: चलती डीटीसी बस का ब्रेक फेल, करोल बाग-रोहतक रोड पर वाहनों को टक्कर मारती हुई झुग्गियों में घुसी