दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्पाइन इंजरी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी, ट्वीट कर कहा-1 घंटे तक की ही बची है ऑक्सीजन - दिल्ली में कोरोना

दिल्ली में कोरोना मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. साथ ही कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन संकट मंडरा रहा है. इसी बीच इंस्टिट्यूट ऑफ स्पाइनल इंजरी सेंटर में भी ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. जिसको लेकर अस्पताल ने ट्वीट कर ऑक्सीजन मुहैया कराने की गुहार लगाई है.

lack of oxygen in Spine Injury Hospital of delhi
स्पाइन इंजरी हॉस्पिटल

By

Published : Apr 24, 2021, 9:08 AM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा है. राजधानी में लगातार बड़े-बड़े अस्पताल ऑक्सीजन की कमी को लेकर इमरजेंसी की घोषणा कर रहे हैं. एक बार फिर राजधानी के बड़े अस्पताल इंस्टिट्यूट ऑफ स्पाइनल इंजरी सेंटर ने शुक्रवार शाम लगभग 5:30 बजे यह ट्वीट किया है कि उनके हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की भारी कमी है.

दिल्ली के स्पाइन इंजरी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी
हॉस्पिटल में कुल 160 मरीज कोविड के एडमिट है. जिनमें से 60 मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत है. लेकिन हॉस्पिटल में ऑक्सीजन खत्म होने के कगार पर है. लगभग 1 घंटे तक का ही ऑक्सीजन बचा है. अस्पताल द्वारा किए गए ट्वीट के बाद हमने अस्पताल प्रशासन से शाम तकरीबन 7:15 बजे बात की, तो उन्होंने बताया की हॉस्पिटल में ऑक्सीजन कमी को लेकर वह लगातार केंद्र और राज्य सरकार के प्रतिनिधि के अलावा जितने भी मदद के लिए विभाग होते हैं. ये भी पढ़ें:-सागरपुर: छापेमारी के दौरान 48 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामदसभी को फोन कर दिया, लेकिन कहीं से भी ऑक्सीजन पूर्ति करने के लिए नहीं कहा गया है. डॉक्टरों के मुताबिक अगर समय पर ऑक्सीजन नहीं मिली, तो इस अस्पताल के मरीजों की स्थिति बेहद भयानक हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details