दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'सीमा पर मरने वाला सैनिक शहीद फिर सीवर में उतरने वाला सफाईकर्मी क्यों नहीं ?' - martyer

योगेंद्र यादव ने कहा कि इस देश में सीवर में उतर कर सफाई करने वाले लोगों की मौतों का आंकड़ा इतना बड़ा है कि देश शर्मसार हो जाए. सीवर में उतर कर सफाई करते वक्त जिन सफाई कर्मियों की मौत हो जाती है, उनको भी शहीद माना जाना चाहिए

'सीमा पर मरने वाला सैनिक शहीद फिर सीवर में उतरने वाला सफाईकर्मी क्यों नहीं ?'

By

Published : Feb 22, 2019, 10:01 PM IST

नई दिल्ली: स्वराज अभियान के संस्थापक योगेंद्र यादव का कहना है कि सीवर में उतर कर सफाई करते वक्त जिन सफाई कर्मियों की मौत हो जाती है, उनको भी शहीद माना जाना चाहिए. योगेंद्र यादव ने कहा कि सीवर में सफाई कर्मियों की मौत संविधान पर धब्बा है योगेंद्र यादव ने कहा कि जब सीमा पर सैनिक मृत्यु को प्राप्त होता है तो उसे शहीद कहते हैं. जब फायर ब्रिगेड का व्यक्ति लोगों को आग से बचाते हुए मृत्यु को प्राप्त होता है तो उसे भी शहीद कहा जाता है. फिर सीवर में उतर कर जो लोग सफाई करते हैं और जिनकी मौतें हो जाती है उन्हें भी शहीद कहा जाना चाहिए.

'सीमा पर मरने वाला सैनिक शहीद फिर सीवर में उतरने वाला सफाईकर्मी क्यों नहीं ?'


योगेंद्र यादव ने कहा कि इस देश में सीवर में उतर कर सफाई करने वाले लोगों की मौतों का आंकड़ा इतना बड़ा है कि देश शर्मसार हो जाए. इस देश में दो कानून बन चुके हैं मैला ढोने की प्रथा को रोकने के लिए लेकिन कोई भी ठीक से लागू नहीं हुआ.

बता दे कि सीवर में सफाई कर्मियों की होने वाली मौतों के खिलाफ 25 फरवरी को दिल्ली में धरना आयोजित किया जाएगा . योगेंद्र यादव ने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी राजनीतिक दल अपने घोषणापत्र में इस बात को शामिल करें कि कोई भी सफाई कर्मी सीवर में नहीं उतरेगा . अगर सफाई कर्मी की मौत होती है तो उसके परिवार की जिम्मेदारी सरकार की होगी .

ABOUT THE AUTHOR

...view details