दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: कोरोना से पहले भूख ना मार दे! स्पेशल रिपोर्ट में देखिए मजदूरों का दर्द - कोरोना वायरस

देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है, जिसके चलते राज्य सरकार और केंद्र सरकार लगातार कड़े कदम उठा रही है. एहतियातन सरकार ने देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है. ऐसे में लोगों को खाने के लिए भी जूझना पड़ रहा है.

corona attact lower class people are not getting food during lockdown
लॉकडाउन से भूखमरी

By

Published : Mar 26, 2020, 11:20 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए केंद्र सरकार ने देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया है. समाज का एक तबका ऐसा भी है जो इस लॉकडाउन की वजह से भूखा है. लोग भोजन के लिए तरस रहे हैं.

लॉकडाउन से भूखमरी की कगार पर दिल्ली के मजदूर

4 दिनों से भूखे हैं लोग

साउथ दिल्ली के छतरपुर स्थित फतेहपुर बेरी के चंदन होला इलाके के मजदूरों ने पिछले 4 दिनों से कुछ नहीं खाया. इनका कहना है कि ये सभी रोजाना कमाते थे और अपने परिवार का पालन पोषण करते थे. लॉकडाउन के दौरान जो पैसे बचे थे उससे 1, 2 दिन तो किसी तरह गुजर गए लेकिन अब उनकी परेशानियां बढ़ गईं हैं.

इन लोगों के पास कोई राशन कार्ड भी नहीं है. ये लोग यूपी और बिहार से आकर रोजाना मजदूरी कर अपना और अपने बच्चों का पेट पालते थे. दिल्ली में जनता कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन से अब ये अपने गांव भी नहीं जा सकते और न कोई काम कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details