दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi unlock: आने वाली ट्रेनों में बढ़ी संख्या, यात्रियों की लापरवाही जस की तस

राजधानी दिल्ली में अनलॉक-1 के तहत लॉकडाउन में छूट मिलते ही प्रवासी मजदूरों की (Labourers Returned in Delhi) वापसी शुरू हो गई है और दिल्ली आने वाले ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई. यही नहीं, दिल्ली के ज्यादातर रेलवे स्टेशनों पर बाहर से आने वाले लोगों की भीड़ देखी जा रही है, जहां कोरोना गाइडलाइंस (Corona guidelines) की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

labourers returned in delhi
दिल्ली मजदूर वापसी

By

Published : Jun 10, 2021, 9:03 AM IST

Updated : Jun 10, 2021, 12:03 PM IST

नई दिल्ली: अनलॉक (Unlock) की और बढ़ते हुए दिल्ली में प्रवासी मजदूरों की वापसी शुरू हो गई है और यूपी-बिहार से आने वाली गाड़ियों में भीड़ बढ़ गई है. आलम ये है कि पूर्व की ओर से आने वाली गाड़ियों में 110-160 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी पहुंच रही है. हालांकि इसी के साथ रेल यात्री लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं. जिस कोरोना के बढ़ने से दिल्ली में दोबारा लॉकडाउन लगाना पड़ा था, उसी कोरोना की गाइडलाइंस का सरेआम उल्लंघन हो रहा है.

दिल्ली आने वाली रेलगाड़ियों में बढ़ी भीड़.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हो रहा उल्लंघन

देश के सबसे बड़े स्टेशनों में शुमार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर न तो यात्री मास्क की शर्त का पालन कर रहे हैं और न ही दूरी का. दिल्ली आने वाले लोगों के साथ ही यहां ऐसे भी लोग है, जो पूर्व के राज्यों से दिल्ली तक आए हैं और यहां से चेन्नई और साउथ के अन्य राज्यों में काम करने जा रहे हैं. इन्हीं लोगों से जब इस लापरवाही का कारण पूछा गया, तो या तो इनके पास बहाने तैयार थे या जवाब के लिए बगलें झांक रहे थे.

ये भी पढ़ेंः-Unlock Delhi: रोटी की तलाश में दिल्ली वापस आने लगे मजदूर, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

इलाज के लिए जा रहे चेन्नई पर मास्क गायब

गोरखपुर से आने वाले रामनिवास इलाज के लिए चेन्नई जा रहे हैं, लेकिन स्टेशन पर बिना मास्क लगाए हैं. इनसे जब मास्क नहीं लगाने का कारण पूछा तो बोले, गलती हो गई, हम तो कोल्ड-ड्रिंक पी रहे थे. यहीं से गुजरात जा रहे सोनू भी मानते हैं कि गलती तो हुई है और जिस तरह की स्थिति है मास्क जरूरी है, लेकिन खुद मास्क नहीं लगा रहे हैं. इसी कड़ी में अन्य यात्री भी शामिल हैं.

गाड़ियों की बढ़ी ऑक्यूपेंसी

अकेली नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उत्तर प्रदेश और बिहार से रोजाना 15 से 20 रेलगाड़ी आती है. अधिकारियों की माने तो इधर से जाने वाली गाड़ियों की ऑक्यूपेंसी जहां 50 से 60 फीसदी तक है, तो वहीं उधर से आने वाली गाड़ियां 110 और 120 की ऑक्यूपेंसी पर चल रही है. यानी इन गाड़ियों में लंबी लंबी वेटिंग है.

ये भी पढ़ेंः-कोरोना की रफ्तार कम : मजदूराें का शहराें की ओर पलायन शुरू

मई और जून के आंकड़े

ईटीवी भारत को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से दिल्ली आने वाली गाड़ियों की ऑक्यूपेंसी मई महीने की तुलना में बहुत अधिक बढ़ गई है. कई गाड़ियां यहां 150 फीसदी के साथ चल रही हैं

गाड़ी का नाम 8 मई 8 जून
श्रमजीवी एक्सप्रेस 74% 163%
दरभंगा-नई दिल्ली राजधानी 56% 121%
दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन 26% 124%

क्या कहते हैं अधिकारी...

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार कहते हैं कि मौजूदा समय में अनलॉक होने के बाद से ही पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार से यात्रियों का फ्लो बढ़ गया है. यही कारण है कि गाड़ियों की ऑक्यूपेंसी का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. कुमार कहते हैं कि मौजूदा समय में रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर तमाम इंतजाम किए हुए हैं. यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क आदि की शर्त के लिए रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और टिकट चेकिंग स्टाफ को तमाम कदम उठाने के इंस्ट्रक्शन दिए हैं.

गाड़ियां हो रहीं रीस्टोर

दीपक कुमार बताते हैं कि पिछले दिनों जिन गाड़ियों को कम ऑक्यूपेंसी के चलते रद्द कर दिया गया था, उन्हें वापस रीस्टोर किया जा रहा है. इसमें दिल्ली एरिया से चलने वाली 77 गाड़ियों को बीते दिन ही रिस्टोर किया गया है. उन्होंने कहा कि उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी और इसी को ध्यान में रखते हुए गाड़ियों का बढ़ाया भी जाएगा. मौजूदा समय में रेलवे के इंतजाम पूरे हैं, लेकिन यात्रियों को भी अपनी ओर से सतर्कता बरतनी होगी.

Last Updated : Jun 10, 2021, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details