दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

श्रम मंत्री ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा, मजदूरों की पेंशन की समस्या को दूर करने के दिए निर्देश - workers pension problem

दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री राज कुमार आनंद ने दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में मजदूरों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए 'रोजगार मेला' आयोजित करने का निर्देश दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 3, 2023, 10:59 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री राज कुमार आनंद ने दिल्ली सचिवालय में श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक दिल्ली सरकार द्वारा संचालित श्रमिक कल्याण योजनाओं के सुचारू कार्यान्वयन की समीक्षा पर केंद्रित थी. इस दौरान श्रम मंत्री ने अधिकारियों को मजदूरों के लिए पेंशन प्रक्रिया को कारगर बनाने और श्रमिकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और काम करने की बेहतर स्थिति के लिए श्रम कानूनों को नियमित करने का निर्देश दिया.

राष्ट्रीय राजधानी में अधिक रोजगार सृजित करने के लिए श्रम मंत्री ने अधिकारियों को दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में मजदूरों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए 'रोजगार मेला' आयोजित करने का निर्देश दिया. श्रम मंत्री राज कुमार आनंद ने कहा कि रोजगार मेला श्रमिकों को श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही प्रासंगिक सरकारी योजनाओं से जोड़ेगा ताकि योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से उन तक पहुंचे. राज कुमार आनंद ने कहा कि, शिक्षा निदेशालय (डीओई) के माध्यम से आवेदन करने वाले मजदूरों के बच्चों के लिए लंबित छात्रवृत्ति, सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद जारी कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः IGNOU's 36th Convocation: राष्ट्रपति ने भारतीय भाषाओं में शिक्षा प्रदान करने की वकालत की

आपको बता दें कि सरकार के श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनाओं में मातृत्व लाभ, विकलांगता पेंशन, अनुग्रह राशि भुगतान और चिकित्सा सहायता जैसे विभिन्न लाभ प्रदान किए जाते हैं. इन योजनाओं से मजदूरों और उनके परिवारों को बहुत फायदा मिलता है.

Modi Surname Defamation case: सूरत कोर्ट से राहुल को मिली जमानत, मामले में 13 अप्रैल को अगली सुनवाई

यह भी पढ़ेंः Gatiman Express: वंदे भारत के दौर में क्यों हो रही है गतिमान एक्सप्रेस की चर्चा, जानें इसके ट्रायल से जुड़ा रोचक किस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details