नई दिल्ली: बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ा लिखाकर उन्हें काबिल इंसान बनाने का सपना बुनने वाले अभिभावकों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, केंद्रीय विद्यालय में पहली क्लास के लिए दाखिला संबंधित प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इसलिए अभिभावक अपने बच्चे का पहली क्लास में दाखिला के लिए अपनी तैयारी कर ले. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने पहली क्लास में दाखिला के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
अभिभावक दाखिला से संबंधित अधिक जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के बारे में केंद्रीय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं. पहली क्लास में दाखिला के लिए बच्चे की आयु कम से कम 6 वर्ष निर्धारित की गई है. 31 मार्च 2023 के अनुसार, बच्चे की आयु की गणना की जाएगी. अभिभावक पहली से ऊपर की क्लास के सम्बन्ध में भी वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.
आइए जानते हैं कब से कर सकते हैं आवेदनः केंद्रीय विद्यालय द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, सामान्य कैटेगरी के तहत पहली क्लास में दाखिला प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू हो रही है. इसमें सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए पहली कक्षा में दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू होगी. अभिभावक सुबह 10 बजे से ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.