नई दिल्ली: अभिनंदन की वापसी के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम हुआ है. पाकिस्तान ने भारत के कूटनीतिक दवाब के सामने 60 घंटे के अंदर देश के वीर सैनिक विंग कमांडर अभिनंदन को वापस लौटा दिया. पाकिस्तान के लोग इसे वहां के पीएम इमरान खान की दरियादिली और उनके शांति के प्रयासों के तौर पर देख रहे हैं.
अभिनंदन की वापसी के बाद ही पाकिस्तान में लगातार मांग उठ रही है कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को शांति का नोबेल पुरस्कार दिया जाए. पाकिस्तान के ट्वीटर पर इसको लेकर लोग लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें, वहां की संसद में बोलते हुए इमरान खान ने कहा था कि वो शांति के लिए अभिनंदन को भारत वापस लौटा रहे हैं.