दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

इमरान की 'PTI' ने हिंदी में किया ट्वीट, कुमार विश्वास बोले- भारत ने इनकी 'हिंदी' कर दी - aap

अभिनंदन की वापसी के बाद पाकिस्तान में इमरान खान को शांति का नोबेल प्राइज देने की मांग उठ रही है. इसको लेकर पीटीआई ने इमरान खान के बयान को हिंदी में ट्वीट किया. इस पर कुमार विश्वास ने निशाना साधते हुए कहा, 'भारत ने इनकी 'हिंदी' कर दी.'

इमरान की 'PTI' ने हिंदी में किया ट्वीट, कुमार विश्वास बोले- भारत ने इनकी 'हिंदी' कर दी

By

Published : Mar 4, 2019, 5:45 PM IST

नई दिल्ली: अभिनंदन की वापसी के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम हुआ है. पाकिस्तान ने भारत के कूटनीतिक दवाब के सामने 60 घंटे के अंदर देश के वीर सैनिक विंग कमांडर अभिनंदन को वापस लौटा दिया. पाकिस्तान के लोग इसे वहां के पीएम इमरान खान की दरियादिली और उनके शांति के प्रयासों के तौर पर देख रहे हैं.

अभिनंदन की वापसी के बाद ही पाकिस्तान में लगातार मांग उठ रही है कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को शांति का नोबेल पुरस्कार दिया जाए. पाकिस्तान के ट्वीटर पर इसको लेकर लोग लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें, वहां की संसद में बोलते हुए इमरान खान ने कहा था कि वो शांति के लिए अभिनंदन को भारत वापस लौटा रहे हैं.

नोबेल शांति पुरस्कार को लेकर अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बयान दिया है. उनके बयान को उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने पोस्ट किया है. इस बयान को पीटीआई ने अपने ट्वीटर हैंडल पर हिंदी में डाला है.

पीटीआई ने इमरान खान के बयान को ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं नोबेल शांति पुरस्कार के योग्य नहीं हूं. इस योग्य व्यक्ति वह होगा जो कश्मीरी लोगों की इच्छा के अनुसार कश्मीर विवाद का समाधान करता है. उपमहाद्वीप में शांति और मानव विकास का मार्ग प्रशस्त करता है.'

इसको लेकर कुमार विश्वास ने पलटवार किया है. कवि कुमार विश्वास ने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, 'भारत ने 'हिंदी' कर दी इनकी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details