दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'ये तो सरकारी रक्षा दस्तावेज हैं, ऐसे मसलों में तो सैकड़ों लोग गायब हो जाते हैं'

कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा कि लो जी... न रहेगा बांस, न बजेगी बांसुरी. ये तो गोपनीय-सरकारी रक्षा दस्तावेज हैं. ऐसे मसलों में तो सैकड़ों 'लोग' गायब हो जाते हैं.

'ये तो सरकारी रक्षा दस्तावेज हैं, ऐसे मसलों में तो सैकड़ों लोग गायब हो जाते हैं'

By

Published : Mar 6, 2019, 2:55 PM IST

नई दिल्ली: राफेल मामले में पुनर्विचार याचिका की सुनवाई के दौरान चौंकाने वाली जानकारी दी गई है. सरकार ने कहा कि राफेल संबंधित दस्तावेज की चोरी हो गई है. इस मामले के बाद आम आदमी पार्टी के बागी नेता व कवि कुमार विश्वास ने तंज कसा है.

कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा कि लो जी... न रहेगा बांस, न बजेगी बांसुरी. ये तो गोपनीय-सरकारी रक्षा दस्तावेज हैं. ऐसे मसलों में तो सैकड़ों 'लोग' गायब हो जाते हैं. ये बड़ी जांची-परखी 'व्यापम' आदत है. भगवान मालिक है या वो मालिक हैं जो इन दिनों भगवान हैं.

'ये तो सरकारी रक्षा दस्तावेज हैं, ऐसे मसलों में तो सैकड़ों लोग गायब हो जाते हैं'

बता दें कि सुनवाई के दौरान कोर्ट में सरकार ने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है. यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है, लिहाजा संवेदनशीलता से ही मामले को डील किया जा सकता है. अटॉर्नी जनरल ने कहा कि रक्षा मंत्रालय से महत्वपूर्ण दस्तावेज गुम हो गए हैं. उन्होंने कहा कि जिन दस्तावेजों की चोरी हुई है, उस पर निर्भर नहीं किया जा सकता है.

अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि हिंदू अखबार, याचिकाकर्ता भूषण और अन्य लोग चोरी के दस्तावेजों पर भरोसा कर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत अभियोजन का सामना करना पड़ेगा. भूषण ने इसका विरोध किया. उन्होंने कहा कि सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी भी कोई चीज होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details