वहीं इस घटना पर आम आदमी पार्टी के बागी नेता व कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा कि शेरदिल जवानों के कहर से बिलबिलाए नापाक गीदड़ों ने छुपकर वार किया है, जो उनकी बेगैरत नस्ली पहचान है. हिंद के बेटों की शहादत को पूरे देश का सलाम पर “जैश ए मुहम्मद” के कुत्तों समझ लो कि तुम्हारे दिन अब खत्म. तुम्हें ऐसे ही दौड़ा-दौडा के मारेंगे. कह देना अपने दोनों तरफ के आकाओं से.
पुलवामा आतंकी हमला: 'सियारों का झुंड शांतिमंत्र नहीं समझता' - CRPF
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में अवन्तीपुरा क्षेत्र में सीआरपीएफ के काफिले पर गुरुवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक सीआरपीएफ के 18 जवानों के शहीद होने की खबर है, लेकिन ये संख्या बढ़ भी सकती है. घायलों की संख्या 40 से अधिक हैं.
पुलवामा आतंकी हमला
वहीं अपने दूसरे ट्वीट में कुमार विश्वास ने लिखा कि आदरणीय पीएमओ, रक्षामंत्री पूरा देश आपके साथ खड़ा है! बाहर-भीतर के ऐसे सारे दुश्मनों को घुसकर मारिए! सियारों का झुंड शांतिमंत्र नहीं समझता! कुत्तों को खीर खिलाना बंद करिए! बस.