नई दिल्ली:भारतीय सीमा क्षेत्र में पाकिस्तान लड़ाकू विमानों ने बुधवार को घुसपैठ की. इस दौरान जवाबी कार्रवाई में भारत ने एक पाकिस्तानी फाइटर जेट को मार गिराया. इसी क्रम में भारत के एक फाइटर प्लेन पर पाकिस्तान ने हमला कर दिया.
'किसकी मजाल है कि जो छेड़े दिलेर को? गर्दिश में घेर लेते हैं कुत्ते भी शेर को...' - India
पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत का एक पायलट उनके कब्जे में है और भारत सरकार ने भी एक पायलट के लापता होने की बात स्वीकार की है. साथ ही भारत ने कहा कि पाकिस्तान ने भारतीय पायलट की तस्वीर दिखाकर नियमों का उल्लंघन किया है.
!['किसकी मजाल है कि जो छेड़े दिलेर को? गर्दिश में घेर लेते हैं कुत्ते भी शेर को...'](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2567163-247-53104653-cd6b-4cef-8a90-7018290bfa61.jpg)
भारतीय फाइटर प्लेन
वहीं पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत का एक पायलट उनके कब्जे में है और भारत सरकार ने भी एक पायलट के लापता होने की बात स्वीकार की है. साथ ही भारत ने कहा कि पाकिस्तान ने भारतीय पायलट की तस्वीर दिखाकर नियमों का उल्लंघन किया है.
इस घटना पर कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा कि “किसकी मजाल है कि जो छेड़े दिलेर को? गर्दिश में घेर लेते हैं कुत्ते भी शेर को...!” बता दें कि कुमार विश्वास 14 फरवरी के पुलवामा हमले के बाद से देश और पाकिस्तान की हर एक हरकत पर कई ट्वीट कर चुके हैं.