नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के बागी नेता व कवि कुमार विश्वास ने एक बार फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है. दरअसल आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पंजाब में गठबंधन पर कांग्रेस से बातचीत चल रही है.
केजरीवाल पर विश्वास का तंज, बोले- हम बोलेंगे तो बोलोगे की 'बोलता है' - alliance in punjab
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पंजाब में गठबंधन पर कांग्रेस से बातचीत चल रही है.
जिस पर पंजाब कांग्रेस ने साफ तौर पर इसे झूठ करार दिया है. वहीं अमरिंदर सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की न ज़रूरत है, न उससे कोई बातचीत चल रही है. अब सवाल उठता है कि कौन झूठ बोल रहा है? इसी मसले पर कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा कि हम बोलेंगे तो बोलोगे की 'बोलता है'.
यहां गौर करने वाली बात ये है कि दिल्ली में भी लोकसभा चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाहते थे लेकिन दिल्ली कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित ने साफ तौर पर मना कर दिया.