नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच आम आदमी पार्टी के बागी नेता व कवि कुमार विश्वास ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इमरान खान अपनी दूसरी पत्नी के **** के दावे को सही साबित कर रहे हैं.
'इमरान खान अपनी दूसरी पत्नी के **** के दावे को सही साबित कर रहे हैं' - Pulwama attack
कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया कि अपने लोगों के लिए इमरान खान झूठ को बढ़ावा देने के लिए जोधपुर एयर क्रैश के पुराने स्नैप्स का उपयोग कर आप अपनी नपुंसकता के बारे में अपनी दूसरी पत्नी के दावे को साबित कर रहे हैं.
दरअसल भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक से बौखलाया पाकिस्तानी मीडिया बुधवार झूठे वीडियो दिखाकर अपने देश की सहानुभूति बटोर रहा था. उसने भारतीय सैन्य विमानों के पुराने फोटो और वीडियो जारी कर यह दिखाने की कोशिश की कि वह भारत को जवाब देने में कामयाब रहा है. पाकिस्तानी मीडिया में भारतीय विमानों की जो विभिन्न तस्वीरें दिखाई जा रही हैं, वो राजस्थान, अहमदाबाद और ओडिशा में दुर्घटनाग्रस्त हुए वायुसेना के विमानों की है.
जिस पर कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया कि अपने लोगों के लिए इमरान खान झूठ को बढ़ावा देने के लिए जोधपुर एयर क्रैश के पुराने स्नैप्स का उपयोग कर आप अपनी नपुंसकता के बारे में अपनी दूसरी पत्नी के दावे को साबित कर रहे हैं. शांति बनाए रखें और हम आपको 'चंद्रप्रभाती' का एक उपाय भेजेंगे.