नई दिल्ली:देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आरे के जंगल को काटकर मेट्रो कार शेड बनाने का मुद्दा अब देश में भी गरमाता जा रहा है. जहां एक और कई पर्यावरणविद और कार्यकर्ता इसके खिलाफ हैं तो वहीं कई देश के कई जानेमाने चेहरे इसका समर्थन करते दिख रहे हैं.
इस बीच आम आदमी पार्टी के बागी नेता व कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर उन लोगों पर तंज कसा है. जो इस कदम को सही मान रहे हैं. हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है.
कुमार विश्वास ने ट्वीट किया कि पूरी दुनिया के प्रकृति सहकारी विकास को देखकर भी जिन 'महान' लोगों को मुंबई का विकास #AareyForest काटकर संभव दिखता हो वे स्वयं के 'निजी विकास' से ज्यादा जुड़े लोग हैं! देश के जरूरी मुद्दों पर 'अवसर-सरकार अनुकूल' मौन ओढ़ लेने वाले ये लोग हर 'दरबार-सरकार' का प्रिय होना जानते हैं.
अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट
बता दें कि पिछले दिनों ही बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट कर कहा था मेरे एक दोस्त के सामने मेडिकल इमर्जेंसी थी, उसने कार की जगह मेट्रो लेने का फैसला किया और वह बेहद प्रभावित होकर वापस आया. उसने कहा कि वह तेज, सुविधाजनक और सक्षम है. वहीं अमिताभ बच्चन ने सिर्फ मेट्रो की तारीफ नहीं की बल्कि लोगों को प्रदूषण से बचने के लिए सलाह भी दे डाली. उसी ट्वीट में उन्होंने कहा, 'प्रदूषण से बचने के लिए और पेड़ लगाएं....मैंने अपने बगीचे में लगाए हैं, आपने?'
अक्षय कुमार ने भी किया ट्वीट
इस बीच बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, 'मैं इस वक्त मेट्रो में हूं. चुपचाप यहां आया हुआ हूं. मैं घाटकोपर में शूटिंग कर रहा था, वहां से मुझे वर्सोवा पहुंचना था. मेरा मैप 2 घंटे 5 मिनट दिखा रहा था. मेरे साथ मेरी फिल्म गुड न्यूज के निर्देशक हैं. उन्होंने मुझे कहा कि अक्षय चल मेट्रो से चलते हैं. मैंने कहा कि भीड़-भाड़ काफी होगी तो उन्होंने कहा कि चलो न चलते हैं. तो मैंने भी कहा कि चलो रिस्क लेकर चलते हैं. मैंने एक-दो सिक्योरिटी गार्ड लिए और चुपचाप इधर बैठा हुआ हूं. साथ ही अक्षय ने मेट्रो की तारीफ भी की.'