दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कवि कुमार विश्वास ने शहादत को याद करने वाली लगाई फोटो - Pulwama

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवानों के शहादत के बाद देश में लोगों का गुस्सा साफ देखा जा सकता है. वहीं इस हमले पर आम आदमी पार्टी के बागी नेता व कवि कुमार विश्वास ने भी ट्वीट के जरिए गुस्से का इजहार किया है.

कुमार विश्वास ने शहादत को याद करने वाली लगाई फोटो

By

Published : Feb 15, 2019, 11:19 PM IST

कुमार विश्वास ने हमले के तुरंत बाद ही एक-एक कर कई ट्वीट किए. विश्वास ने लिखा कि सियासतदानों, मत बार-बार देश का “सब्र” खोदिए, अब इन कुत्तों की “कब्र” खोदिए.

वहीं अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि गुस्सा, बेबसी और आंसू हावी हैं नींद पर कैसी बीत रही होगी उन परिवारों पर ये रात? हर तरफ दुनिया सोई है पर मेरी नींद मर सी गई हैं! आंखों में किरचें चुभ रही हैं. हम ही शायद पागल हैं जो संवेदना को इतने गहरे ले बैठते हैं कंठ में कोई गीला गोला सा अटक रहा है बार बार, ईश्वर तू ही कुछ कर.

फिर कुमार ट्वीट करते हैं... सबसे पहले तो ये हुर्रियत-वुरियत जैसै अलगाववादी संगठनों और हमारे टैक्स के पैसे से पल रहे इनके नेताओं को पकड़ के, कालापानी दो या इनेक पृष्ठभाग पर भीषण पदप्रहार करके इनके वांछित नरक पाकिस्तान दफा करो! कर दो प्रधानमंत्री जी! इतिहास और समय दोनों आभारी होंगें.

इस बीच कुमार विश्वास ने ट्विटर और फेसबुक का कवर पेज भी बदल दिया है. जिसमें यह दिखाया गया है कि देश के लोग सुरक्षित तभी सो पाते हैं जब ये जवान देश के बाहर से आ रही सभी मुश्किलों यानी आग, गोली, बम सभी को अपने ऊपर झेल लेते हैं.

ऐसे हुई घटना
बता दें कि गुरुवार को कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. ये हमला पुलवामा के अवन्तीपुरा के गोरीपुरा इलाके में सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर हुआ. इस हमले में करीब 350 किलो IED का इस्तेमाल किया गया था. वहीं आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली और इसे आत्मघाती बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details