दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भारत-चीन विवाद: 'हम घास की रोटी खाकर स्वाभिमान के लिए लड़ने वाले महाराणा के वंशज हैं' - भारत चीन युद्ध

कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया कि हम घास की रोटी खाकर भी देश के स्वाभिमान के लिए लडने वाले महाराणा के वंशज हैं. पीएमओ आप साहस जुटाइए.

kumar vishwas
kumar vishwas

By

Published : Jun 17, 2020, 3:21 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख में सोमवार रात को भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हिंसक झड़प हुई. इसमें भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए. वहीं पीटीआई ने अमेरिकी खुफिया रिपोर्टों के हवाले से कहा है कि गलवान घाटी में हुई झड़प के दौरान चीनी पक्ष के 35 जवान हताहत हुए हैं.

इस मामले को लेकर पूरे देश में रोष देखा जा रहा है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी चीन के खिलाफ भड़ास देखी जा रही है. इसी बीच कवि कुमार विश्वास ने भी प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए लिखा कि चीनी कंपनियों के ठेके रद्द करिए, इनके निवेश को बाहर फेंकिए, चीनी उत्पादों के खिलाफ देश को तैयार कीजिए. चीनी उत्पादों के समतुल्य बनाने वाली भारतीय कंपनियों को टैक्स-छूट दीजिए.

उन्होंने आगे लिखा कि हम घास की रोटी खाकर भी देश के स्वाभिमान के लिए लडने वाले महाराणा के वंशज हैं. पीएमओ आप साहस जुटाइए.

बता दें कि पिछले पांच दशक से भी ज्यादा समय में सबसे बड़े सैन्य टकराव के कारण क्षेत्र में सीमा पर पहले से जारी गतिरोध और भड़क गया है. बुधवार को समाचार एजेंसी एएनआई के सूत्रों ने पुष्टि की है कि गलवान घाटी में मारे गए लोगों में चीनी यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर भी शामिल हैं. चीन के कितने सैनिक मारे गए, अलग-अलग सूत्रों से अलग-अलग जानकारी मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details