नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख में सोमवार रात को भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हिंसक झड़प हुई. इसमें भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए. वहीं पीटीआई ने अमेरिकी खुफिया रिपोर्टों के हवाले से कहा है कि गलवान घाटी में हुई झड़प के दौरान चीनी पक्ष के 35 जवान हताहत हुए हैं.
इस मामले को लेकर पूरे देश में रोष देखा जा रहा है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी चीन के खिलाफ भड़ास देखी जा रही है. इसी बीच कवि कुमार विश्वास ने भी प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए लिखा कि चीनी कंपनियों के ठेके रद्द करिए, इनके निवेश को बाहर फेंकिए, चीनी उत्पादों के खिलाफ देश को तैयार कीजिए. चीनी उत्पादों के समतुल्य बनाने वाली भारतीय कंपनियों को टैक्स-छूट दीजिए.