दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'तुम गए क्या शहर सूना कर गए, दर्द का आकार दूना कर गए..!' - कुमार विश्वास

फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी की खबर पर कुमार विश्वास ने शोक प्रकट किया है और ट्विटर पर बेहद दुख भरा पोस्ट लिखा है...

kumar vishvas reacted on shushant singh rajput death
शुशांत सिंह खुदकुशी

By

Published : Jun 14, 2020, 3:43 PM IST

नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी की खबर के बाद बॉलीवुड सहित पूरा देश स्तब्ध है. इसी बीच जाने-माने कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर शोक प्रकट किया है.

ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'स्तब्ध हूं! पिछले हफ्ते यूं ही अचानक सोचा था कि तुम्हें कॉल करूंगा, बात करूंगा. खाली वक्त कैसे कट रहा है इस पर बात करेंगे, हंसी-मजाक करेंगे. इतना लेट तो नहीं हुआ भाई कि तुम ऐसे खामोश हो गए?'

दरअसल, बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया है. अभी तक सुशांत के सुसाइड की वजह सामने नहीं आई है. मुंबई पुलिस जांच के लिए उनके घर पहुंची है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत के नौकर ने पुलिस को फोन करके इसकी जानकारी दी है.

अक्षय कुमार ने जताया दुख

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा कि मुझे इस खबर ने स्तब्ध और अवाक कर दिया. मुझे याद है कि मैं छिछोरे फिल्म को देख रहा था और दोस्त साजिद को बता रहा था कि फिल्म के निर्माता को कितना आंनद आया होगा. काश मैं भी इसका हिस्सा होता. सुंशात प्रतिभाशाली अभिनेता थे. भगवान आपके परिवार को शक्ति दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details