नई दिल्ली/कुल्लू: नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस की मुहिम जारी है. कुल्लू पुलिस की टीम ने चिट्टा सप्लाई करने वाले विदेशी नागरिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी कुल्लू पुलिस की टीम ने 16 विदेशी नागरिकों को चिट्टा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू एसआईयू की टीम ने बीते दिनों जम्मू के एक युवक को कुल्लू में हेरोइन लाने की कोशिश में गत दिनों भुंतर थाना में गिरफ्तार किया और धारा 21 एनडीपीएस में मुकदमा पंजीकृत करके आरोपी राहुल कुमार पुत्र मोहन लाल गोविंदपुरा जम्मू से 12 ग्राम हेरोइन रिकवर करके गहन पूछताछ की गई, जिसमें पता चला कि यह हेरोइन दिल्ली से नाइजीरियन से लाया है.
घाना मूल का है आरोपी
स्पेशल टीम ने अन्वेषण करके उसमें संलिप्त चिट्टा सप्लायर जो कि विदेशी नागरिक अफ्रीका के घाना मूल का है, उसे कुल्लू पुलिस की टीम एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के अन्तर्गत दिल्ली से गिरफ्तार करके कुल्लू लेकर आई है. आरोपी एबुब जोहन गुडविल पुत्र ओडिनाका अफ्रीका जो दिल्ली में रहता था उसको गिरफ्तार किया है.
हिमाचल में 50 से अधिक लोगों को करता था हेरोइन सप्लाई