नई दिल्ली: दिल्ली नगर पालिका परिषद की बुधवार को अहम बैठक होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही बैठक को लेकर सियासत शुरू हो गई है. एनडीएमसी के सदस्य कुलजीत चहल ने X पर लिखा कि बुधवार को एनडीएमसी की काउंसिल की मीटिंग होनी थी और डरपोक अरविंद केजरीवाल फिर नहीं आए.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए एनडीएमसी के सदस्य कुलजीत चहल ने लिखा है कि क्या दिल्ली की जनता को बताएंगे कि आप एनडीएमसी की मीटिंग में आने से इतना क्यों डरते हो. जनता से जुड़े मुद्दों से क्यों भागते हैं.
आपको बताे दें कि पिछली बार NDMC की बैठक की अध्यक्षता जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कर रहे थे. तब बैठक शुरू होते ही एनडीएमसी के सदस्य कुलजीत चहल ने दिल्ली में आई बाढ़ की तैयारी न होने और एपेक्स कमेटी की बैठक न बुलाने को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछे थे. इसी दौरान एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय, विशाखा सैलानी ने महिला सुरक्षा को लेकर सवाल पूछना शुरू कर दिया .