नई दिल्ली:दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों का आज 28वां दिन है. पहलवान पिछले 27 दिनों से यहां पर धरना दे रहे हैं. बावजूद उसके अभी तक बृजभूषण शरण सिंह पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है. खिलाड़ियों का कहना है कि जब तक कुश्ती संघ के अध्यक्ष की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है, तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा.
जंतर मंतर पर पहलवानों के समर्थन में हर रोज राजनीतिक दलों के नेता भी पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को फिर से पहलवानों के समर्थन में ओलंपियन व कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया पहलवानों से मिलने के लिए पहुंची. उन्होंने काफी देर तक धरने पर बैठे महिला पहलवानों से बातचीत की. उसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
कांग्रेस विधायक का आरोप है कि केंद्र सरकार जानबूझकर इस मामले को सियासी रंग दे रही है. कोई भी बेटी इतना बड़ा इल्जाम ऐसे ही नहीं लगा सकती है. बृजभूषण की गिरफ्तारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई अकेले इन पहलवानों की नहीं है, बल्कि देश के भविष्य की लड़ाई है. देश की बेटियों की लड़ाई है.