नई दिल्लीः अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में गिरफ्तार केआरबीएल कंपनी के डायरेक्टर अनूप गुप्ता को आज दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. आज गुप्ता की ईडी हिरासत खत्म हो रही है. पिछले 4 फरवरी को कोर्ट ने अनूप गुप्ता को आज तक की ईडी हिरासत में भेज दिया था. पिछले 30 जनवरी को कोर्ट ने अनूप गुप्ता को 4 फरवरी तक की ईडी हिरासत में भेजा था.
ईडी ने कोर्ट को बताया था कि अनूप गुप्ता जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. ईडी ने कहा था कि अनूप गुप्ता के खिलाफ मिले नये साक्ष्यों के संबंध में उससे पूछताछ के लिए उसे हिरासत में लेने की जरूरत है. 3600 करोड़ रुपये के इस घोटाले में ईडी ने ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल को जनवरी 2019 में गिरफ्तार किया था. मिशेल को दुबई से प्रत्यर्पित कर दिसंबर 2018 में भारत लाया गया था.