नई दिल्ली: यूपी के मुजफ्फरनगर में एक प्राइवेट स्कूल में मुस्लिम बच्चे की पिटाई पर राजनीति गरमा गई है. इस मुद्दे पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. स्थानीय प्रशासन जांच की बात कह रही है. वहीं, विपक्षी नेता इस मुद्दे को उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से जोड़कर सवाल खड़े कर रहे हैं.
सोशल मीडिया भी स्कूल में बच्चे को मुस्लिम कहकर संबोधित करने और अन्य दूसरे सहपाठियों से थप्पड़ लगवाने की घटना पर आरोपी शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही है. मुजफ्फरनगर की घटना को लेकर दिल्ली में स्थित यूपी भवन के बाहर क्रांतिकारी युवा संगठन के लोगों ने प्रदर्शन किया है. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी देखी गई.
भारी संख्या में क्रांतिकारी युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश भवन के बाहर प्रदर्शन किया. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. दिल्ली पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच कई बार धक्का-मुक्की देखने को मिली.