नई दिल्ली:दिल्ली यूनिवर्सिटी में वर्ष 2023-24 के लिए स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्री के साथ ही अन्य डिप्लोमा और शैक्षणिक कोर्स के लिए जून के अंतिम सप्ताह में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. ऐसे में हम आपको एक ऐसे कोर्स की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके पूरा होने के बाद पूर्ण रूप सफलता और रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस में ही विदेशी भाषा पाठ्यक्रम का भी एक ब्लॉक मौजूद है, जहां पर चाइनीज़, जापानी औऱ कोरियाई भाषाओ का दो साल से लेकर तीन साल का डिप्लोमा और डिग्री कोर्स मौजूद है, इसमें प्रवेश लेने की प्रक्रिया भी ऑनलाइन है.
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए विभाग के प्रोफेसर डॉ. नवीन पांडा ने बताया कि जून के अंतिम सप्ताह से इन तीनों विदेशी भाषाओं के कोर्स की एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसमें प्रवेश का आसान तरीका है. स्नातक में 45 प्रतिशत से ज्यादा अंक पाने वाला कोई भी स्टूडेंट एडमिशन ले सकता है. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि यह कोर्स हम सभी ऑनलाइन व रेगुलर तरीके से करवाते हैं.