नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही. उत्तर प्रदेश के हाथरस में कुलदीप कुमार के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं अब इस पूरे मामले पर कुलदीप कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है.
MLA कुलदीप कुमार का बीजेपी को जवाब
'प्रोपेगेंडा फैला रहा आईटी सेल'
कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि मुझे टीवी मीडिया के माध्यम से पता चला है कि हाथरस पुलिस ने मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. ये बीजेपी के नेताओं और आईटी सेल ने मिलकर प्रोपेगेंडा फैलाया है कि AAP विधायक कोरोना संक्रमित होकर हाथरस गए हैं. मेरी नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद में हाथरस परिवार से मिलने गया हूं.
उनका कहना है कि ये झूठा प्रोपेगेंडा जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने फैलाया है, मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. जिस प्रकार की गिरी हुई हरकत बीजेपी कर रही है. उन आरोपियों को बचाने के लिए जिससे पूरा दलित समुदाय आहत है कि पूरे बीजेपी मिलकर किस प्रकार से आरोपियों को बचाने में लगी हुई है.
'दिला कर रहेंगे न्याय'
कुलदीप कुमार ने कहा कि भाजपा के सांसद जाकर उन आरोपियों से मिलते हैं. एक रेप विक्टिम के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज करना चाहिए था, लेकिन वो नहीं करेंगे. मैं दलित समुदाय से आता हूं, मैं अपने परिवार से मिलने गया. कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर गया, लेकिन बीजेपी ने प्रोपेगेंडा फैला दिया. उसके आधार पर वो मेरे ऊपर एफआईआर दर्ज करते हैं.
कोंडली विधायक का कहना है कि अगर हाथरस पुलिस ने मुझसे जानकारी मांगी होती, तो मैं अपनी रिपोर्ट दिखाता. मेरी रिपोर्ट नेगेटिव है और नेगेटिव आने के बाद मैं हाथरस गया. बीजेपी कितना भी दम लगा ले, योगी सरकार कितना दम लगा ले. हम उस बेटी को न्याय दिला कर रहेंगे और उसकी न्याय की लड़ाई जारी रहेगी.
'लगातार लग रहे हैं आरोप'
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार पर ये आरोप लग रहे हैं कि वो कोरोना संक्रमित होकर पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस गए थे, जबकि कुलदीप कुमार का इस पूरे मामले पर कहना है कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव थी. जिसके बाद पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस गए थे.