नई दिल्ली:विघ्नहर्ता गणपति बप्पा का जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जा रहा है. गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश घर-घर विराजते हैं. 10 दिन तक चलने वाले इस पर्व के दौरान श्रद्धालु अपनी-अपनी श्रद्धा के अनुसार उनका विसर्जन करते हैं. विसर्जन को लेकर क्या है सही विधि, गणेशोत्सव के अंतिम दिन विसर्जन का क्या सही मुहूर्त है इसको लेकर ईटीवी भारत ने कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्र नाथ अवधूत से खास बातचीत की.
महंत सुरेंद्र नाथ अवधूत का कहना है कि गणेशोत्सव 10 दिनों तक बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है और फिर अनंत चतुर्दशी के दिन उनका विसर्जन किया जाता है. इस बार भगवान गणेश के विसर्जन पूजा का शुभ मुहूर्त 19 सितंबर सुबह 6:07 बजे से शुरू होकर अगले दिलन 20 सितंबर सुबह 5:30 बजे तक है. वहीं इस बार भगवान के विसर्जन का शुभ मुहूर्त सुबह 7:40 से 12:14 बजे तक का है और दोपहर 1:46 बजे से 3:18 बजे तक और शाम 6:21 बजे से रात 10:46 बजे तक विसर्जन का समय है. इसके साथ ही 20 सितंबर रात 1:45 बजे से 3:11 बजे तक विसर्जन किया जा सकता है.