नई दिल्ली:आज देश ही नहीं बल्कि विश्वभर विश्व विद्यार्थी दिवस मनाया जा रहा है. आपको बता दें कि आज देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का जन्मदिवस मनाया जा रहा है. इन्हीं की याद में विश्व विद्यार्थी दिवस मनाया जाता है. गौरतलब है कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम छात्रों के दिल के करीब रहते थे, उनका मानना था कि पढ़ाई-लिखाई में ही देश की तरक्की है.
लाखों छात्रों को कलाम ने किया प्रभावित
आज देशभर में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का जन्मदिवस मनाया जा रहा है. इस दिन को विश्वभर में विश्व विद्यार्थी दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. गौरतलब है कि सन 2010 में संयुक्त राष्ट्र ने प्रत्येक वर्ष 15 अक्टूबर के दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस के दिन मनाने की घोषणा की. यह फैसला उनके द्वारा विज्ञान और तकनीक में गये योगदान को देखते हुए लिया गया. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम एक वैज्ञानिक तथा राजनेता होने के साथ ही एक उम्दा शिक्षक भी थे. यहीं कारण था कि अपने भाषणों द्वारा उन्होंने लाखों छात्रों प्रभावित किया. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभी विद्यार्थियों के लिए एक आदर्श थे. वह अपने मेहनत और लगन के बलबूते पर देश के सबसे उंचे संवैधानिक पद पर पहुंचे. उनकR इन्हीं उपलब्धियों के कारण उनके जन्मदिन को विश्व विद्यार्थी दिवस के रुप में मनाने की घोषणा की गई है.