'फ्लाइंग किस' को लेकर दिल्ली के युवाओं ने क्या कहा नई दिल्ली: अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा के दौरान लोकसभा में हंगामा मचा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'फ्लाइंग किस' वाले मामले पर बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर महिला सांसदों को फ्लाइंग किस देने का आरोप लगाया. वहीं, गुरुवार को फ्लाइंग किस विवाद पर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि जब भाजपा सांसद पर कुश्ती पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप लगे तब स्मृति ईरानी कुछ नहीं बोलीं और अब फ्लाइंग किस की बात कर रही हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इस पूरे मामले पर क्या है दिल्ली के युवाओं की राय...
रोहिणी ने बताया कि सदन में राहुल गांधी ने इस तरह का व्यवहार या हरकत की है तो यह कतई बर्दाश्त करने लायक नहीं है. एक बड़े नेता को यह बात शोभा नहीं देती. उनका आचरण शुरू से ऐसा ही रहा है. इस तरह की हरकतें संसद में ठीक नहीं है. इस पूरे मामले पर कार्रवाई होनी चाहिए.
अगर इस तरह की हरकत संसद में की गई है तो नहीं होनी चाहिए. राहुल गांधी को सोचना चाहिए कि वह जनता द्वारा चुने हुए नेता हैं. उनकी अच्छी नेताओं में गिनती होती है. अगर वह इस तरह की हरकत करेंगे तो आम जनता पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा. राहुल गांधी को इन सब से बचना चाहिए और अपनी आदत में सुधार लाना चाहिए.
-सुधा
रोहित यादव ने बताया कि राहुल गांधी ने इस तरह की हरकत कोई पहली बार नहीं की है. इससे पहले भी व कई बार संसद सत्र में चर्चा के दौरान आंखे मार चुके हैं. यह उनकी पुरानी आदत है. पता नहीं राहुल गांधी अपनी आदत को क्यों नहीं बदलते हैं. वह हर बार कुछ ना कुछ करते हैं. अभी तो उनकी संसद सदस्यता बहाल हुई है, फिर उन्होंने कल इस प्रकार की हरकत कर दी. इस प्रकार की घटना यह दर्शाता है कि राहुल गांधी का आचरण कैसा है और वह किस तरह के नेता है. उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.
राहुल गांधी अपनी हरकतों की वजह से काफी चर्चा में रहते हैं. उनकी सदस्यता अभी बहाल हुई है. उनकी इस हरकत को लेकर भाजपा के महिला सांसदों ने शिकायत की है. इसकी जांच भी हो रही है. अब यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है या नहीं.
-कमल नयन
वहीं, अभिषेक ने बताया कि राहुल गांधी के बयान को बेवजह तुल दिया जा रहा है. भाजपा सांसद बृज भूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं. पहलवानों ने कितने दिनों तक इसको लेकर जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया. तब किसी भाजपा महिला के संसद के मुंह से एक शब्द नहीं निकला. हालांकि अब यह मामला कोर्ट में है. इससे ज्यादा कुछ बोलना सही नहीं है. वहीं इस मामले को लेकर युवा महिलाओं का कहना है कि राहुल गांधी को ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए. कई बार उनके ऐसे वीडियो सामने आए हैं. उनको सभी लोग देखते हैं, सुनते हैं, उन्हें यह शोभा नहीं देती है.
यह है पूरा मामला: राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस में भाग लेने के बाद, सत्ता पक्ष को देखकर फ्लाइंग किस किया था. जिस पर स्मृति ने कहा था कि राहुल जाते-जाते एक स्त्री विरोधी लक्षण के दर्शन दिए. कोई अभद्र शख्स ही महिला सांसदों को फ्लाइंग किस दे सकता है. घटना के बाद महिला सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और एक शिकायत पत्र में यह आरोप लगाया गया कि अशोभनीय तरीके से राहुल गांधी ने व्यवहार किया, जिससे न केवल सदन में महिला सदस्यों की गरिमा का अपमान हुआ, बल्कि बदनामी भी हुई है.
- ये भी पढ़ें:आपकी प्राथमिकताएं क्या हैं 'मैडम' : महुआ ने फ्लाइंग किस विवाद पर स्मृति पर साधा निशाना
- ये भी पढ़ें:स्मृति ईरानी पर भड़की स्वाति मालीवाल, बोलीं- एक फ्लाइंग किस से इतनी आग लग गई, तब क्यों नहीं लगी...
- ये भी पढ़ें:Flying Kiss in Lok Sabha: संसद में 'फ्लाइंग किस' पर भड़कीं स्मृति ईरानी, स्पीकर को सौंपा शिकायत पत्र