नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में 7 सितंबर से शुरू होने जा रही मेट्रो सेवा पहले से पूरी तरह अलग होगी. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए यहां तमाम सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन(DMRC) ने लोगों से भी अपील की है कि वह उन्हें सहयोग करें ताकि मेट्रो का परिचालन ठीक ढंग से किया जा सके. यात्री अगर कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करेंगे, तो मेट्रो चलाने पर दोबारा विचार किया जाएगा.
मेट्रो में सफर करने से पहले जानिए क्या है इंतजाम मास्क और आरोग्य सेतु ऐप जरूरी
डीएमआरसी के अनुसार सभी मेट्रो स्टेशन पर अभी अंदर एवं बाहर जाने के लिए एक या दो गेट खोले जाएंगे. दिल्ली मेट्रो की वेबसाइट पर जाकर इन गेट की जानकारी ली जा सकती है. अगर इसमें किसी प्रकार का बदलाव होगा तो डीएमआरसी अपने फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी देगी. मेट्रो में सफर करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही आरोग्य सेतु ऐप दिखाना होगा.
मेट्रो में एक सीट छोड़कर बैठेंगे यात्री प्रत्येक स्टेशन पर होगी थर्मल स्क्रीनिंग
मेट्रो में प्रवेश करते समय यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. डीएमआरसी की तरफ से 45 मेट्रो स्टेशन पर ऑटोमेटिक थर्मल स्क्रीनिंग और सेनेटाइज करने की मशीन लगाई गई है. अन्य मेट्रो स्टेशन पर सैनिटाइजिंग मशीन लगाई गई है. जबकि थर्मल स्क्रीनिंग वहां मौजूद कर्मचारी द्वारा की जाएगी. जिन यात्रियों का तापमान अधिक होगा और जिनमें कोरोना के लक्षण होंगे, उन्हें मेट्रो में सफर करने नहीं दिया जाएगा. मेट्रो स्टेशन पर तलाशी की जगह, कस्टमर केयर सेंटर, एएफसी गेट के पास निशान बनाए गए हैं, जहां पर यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. एक बारी में लिफ्ट में 2 से 3 यात्री ही जा सकेंगे. एस्केलेटर इस्तेमाल करते समय भी यात्री को एक सीढ़ी छोड़कर खड़ा होना पड़ेगा.
मेट्रो के अंदर हो रही सफाई गाइडलाइंस की दी जाएगी जानकारी
कोरोना से संबंधित गाइडलाइंस को लेकर मेट्रो स्टेशन के अंदर लगातार अनाउंसमेंट की जाएगी. लोगों को बताया जाएगा कि उन्हें क्या करना है और क्या नहीं करना है. इसके साथ ही मेट्रो स्टेशन पर बोर्ड भी लगाए गए हैं. एलईडी स्क्रीन पर वीडियो के जरिए भी उन्हें बताया जाएगा कि किस तरीके से उन्हें मेट्रो में सफर करना है. मेट्रो स्टेशन की सफाई की देखरेख के लिए 800 कर्मचारियों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही मेट्रो स्टेशन में भीड़ बढ़ने पर यात्रियों को संभालने का काम भी यह कर्मचारी करेंगे. मेट्रो स्टेशन में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरे के जरिए भी नजर रखी जाएगी.
मेट्रो में ऐसे होंगे इंतजाम
मेट्रो स्टेशन के अंदर सफर करते समय यात्रियों को एक सीट छोड़ कर बैठना होगा. इसके साथ ही जो यात्री खड़े रहेंगे, उन्हें भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. मेट्रो स्टेशन को प्रत्येक स्टेशन पर पहले जहां 10 से 15 सेकंड के लिए रोका जाता था, वहीं इसकी अवधि को 20 से 25 सेकेंड रखा जाएगा. इसके अलावा इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन पर जहां पहले 30-35 सेकेंड के लिए मेट्रो रोकी जाती थी, उसे 50-55 सेकंड तक रोका जाएगा. यात्रा के बाद मेट्रो को सैनिटाइज किया जाएगा. मेट्रो में सफर के लिए टोकन नहीं दिया जाएगा. सिर्फ स्मार्ट कार्ड से ही सफर किया जा सकेगा. स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज भी कैशलेस किया जाएगा. यात्री नया स्मार्ट कार्ड स्टेशन से ले सकते हैं.
ऑटोमेटिक होगी थर्मल स्क्रीनिंग 30 एमएल सेनेटाइजर ले जा सकेंगे यात्री
मेट्रो में प्रत्येक 4 घंटे बाद कॉनकोर्स लेवल, प्लेटफॉर्म, सीढियां, ग्लास वर्क, स्टील वर्क, टॉयलेट आदि को डिसइनफेक्ट किया जाएगा. इसके अलावा लिफ्ट बटन, एस्केलेटर समेत कई जगहों को प्रत्येक 4 घंटे में सेनेटाइज किया जाएग, जहां उसे यात्री छूते हैं. मेट्रो के नए नियमों का पालन करते हुए यात्रियों से अपील की गई है कि वह 10 से 15 मिनट पहले मेट्रो स्टेशन पर पहुंचे. किसी भी यात्री को 30 ml से ज्यादा सैनिटाइजर लेकर जेब में नहीं जाने दिया जाएगा. इसके साथ ही कम से कम सामान लेकर ही मेट्रो यात्रा की जा सकेगी. पार्किंग सुविधा शुरू रहेगी, लेकिन फीडर बस सेवा नहीं मिलेगी. सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार मेट्रो स्टेशन के अंदर दुकानें चल सकेगी.
लोगों की होगी लगातार जांच