नई दिल्ली: दीपावली को लेकर बाजारों में धूम है. लोग उत्सव की तैयारियों में जुटे हैं. कोरोना महामारी के वजह से लोग पिछले 2 साल मन मुताबिक दीपावली नहीं मना पाए थे, लेकिन इस बार स्थिति सामान्य होने की वजह से दीपावली को लेकर उत्साह है. दीपावली पर कैसे पूजा करनी चाहिए, पूजा का सही मुहूर्त क्या है, इसको लेकर हमने दिल्ली के कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत जी (Mahant Surendranath Avadhoot ji) से बात की.
ये भी पढ़ें : ऐसे लोग रहें ज्यादा सावधान, Dipawali 2022 मनाएं सेहत वाली
महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि सनातन परंपरा में दीपावली का बहुत महत्व है. भगवान राम वनवास काट कर इस दिन अयोध्या वापस आए थे. इसी खुशी में दीपों का उत्सव मनाया गया था और तब से यह परंपरा जारी है. इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा होती है, जिससे घर में धन-वैभव और समृद्धि की प्राप्ति होती है.