नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के स्नातक कोर्सेज में दाखिला प्रक्रिया जारी है. अब सीयूईटी के आधार पर दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि खत्म होने के बाद ईसीए और खेल कोटे में दाखिले के लिए ट्रायल की प्रक्रिया जल्दी ही शुरू करने की तैयारी है. 30 जुलाई तक डीयू द्वारा ईसीए और खेल कोटे में ट्रायल के लिए तारीखें घोषित होने की उम्मीद है. ईसीए और खेल कोटे के तहत दाखिले के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को इन दोनों श्रेणियों में दाखिले के लिए नियमों की विस्तृत जानकारी देने और छात्र छात्राओं की शंकाओं का समाधान करने के लिए स्पोर्ट्स एवं फिजिकल एजुकेशन के निदेशक डॉ. अनिल कलकल और ईसीए एडमिशन की संयोजक और कल्चर काउंसिल की ज्वाइंट डीन डॉ. तनेजा ने तीन बजे वेबिनार का आयोजन किया. वेबिनार का संचालन एडमिशन ब्रांच की डीन प्रोफेसर हनीत गांधी ने किया. आइए बताते हैं दाखिले के क्या हैं नियम और छात्र छात्राओं ने क्या पूछे सवाल.
सवालः एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटीज (ईसीए) व खेल कोटे के तहत कितनी श्रेणियों में दाखिला मिलता है?
जवाबः ईसीए के तहत 14 और खेल कोटे के तहत 26 श्रेणियों में डीयू में दाखिला दिया जाता है.
सवालः ईसीए में कौन-कौन सी गतिविधियां शामिल हैं.
जवाबः गायन, नृत्य, हरमोनियम वादन, वायलिन वादन, डिबेट, एक्टिंग सहित अन्य कई गतिविधियां शामिल हैं.
सवालः ईसीए और खेल कोटे में दाखिले के लिए एक छात्र कितनी श्रेणी में आवेदन कर सकता है और कितने प्रमाण पत्र अपलोड करने हैं?
जवाबःईसीए श्रेणी में छात्र तीन श्रेणियों में पांच स्वप्रमाणित प्रमाण पत्र अपलोड कर सकता है. जबकि खेल कोटे में स्वप्रमाणित तीन श्रेणियों में तीन ही प्रमाण पत्र अपलोड कर सकता है.
सवालः किस अवधि के बीच के प्रमाण पत्र मान्य होंगे?
जवाबः एक मई 2019 से 30 अप्रैल 2023 की अवधि के बीच के चार साल पुराने ईसीए और खेल प्रमाण पत्र मान्य होंगे.
सवालः ईसीए की किस श्रेणी में छात्रों को ट्रायल से छूट मिलेगी?
जवाबः ईसीए की एनएसएस और एनसीसी श्रेणी में छात्रों को ट्रायल से छूट मिलेगी. इनके प्रमाण पत्रों को ही बिना ट्रायल मान्य किया जाएगा. बाकी सभी श्रेणियों में छात्रों को ट्रायल देना होगा.
सवालः ईसीए और खेल कोटे में दाखिले के लिए क्या फॉर्मूला अपनाया जाता है?
जवाबः ईसीए और खेल कोटे दाखिले के लिए 60 प्रतिशत अंक ट्रायल, 15 प्रतिशत प्रमाण पत्र और 25 प्रतिशत सीयूईटी के अंक के आधार पर मेरिट सूची बनती है. यही फॉर्मूला ईसीए में भी लागू है.
सवाल: क्या ईसीए और खेल कोटे में दाखिले के लिए कोई न्यूनतम कटऑफ निर्धारित है.
जवाब: नहीं, ईसीए और खेल कोटे में दाखिले के लिए कोई न्यूनतम कटऑफ निर्धारित नहीं है. छात्रों द्वारा श्रेणीवार भरी गई वरीयताओं और ट्रायल में प्राप्त अंकों के आधार पर ही कटऑफ तय होती है.
सवालः खेल कोटे में दाखिले के लिए किस स्तर के खिलाड़ियों को ट्रायल से छूट मिलती है?
जवाबः अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय चैंपियनशिप, ओलंपिक, पैरालंपिक, समर ओलंपिक में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त करने वालों को उनके प्रमाण पत्र के आधार पर ट्रायल से छूट दी जाती है.
सवालः क्या निर्धारित तिथि पर ट्रायल में शामिल होने से वंचित छात्र को दोबारा ट्रायल में शामिल होने की छूट मिल सकती है?
जवाबः एक बार जब छात्र ट्रायल के लिए निर्धारित तारीख पर नहीं पहुंच पता है या ट्रायल में शामिल होने से वंचित रह जाता है तो उसको दोबारा ट्रायल का मौका नहीं दिया जाएगा. इसलिए छात्र जानकारी के लिए डीयू का सीएसएएस पोर्टल देखते रहें.
ये भी पढ़ेंः
- DUTA Election: दो साल बाद होता है शिक्षक संघ का चुनाव, जानें क्यों है जरूरी और क्या है इसकी प्रक्रिया
- DU Admission: कांग्रेस छात्र संगठन NSUI ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, छात्रों की होगी मदद
- DU Admission 2023: स्नातक में दाखिले का दूसरा चरण शुरू, एक अगस्त को आएगी पहली लिस्ट