नई दिल्ली:देश भर में कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच घरेलू बाजार में ईंधन (fuel price) (petrol diesel price) के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं, जिसकी वजह से रोज कमाने वाले लोगों की जेब पर काफी असर पड़ रहा है.
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल (Delhi Petrol price) और डीजल (Delhi Diesel Price) के दामों में फिर से उछाल आया है. पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रही ईंधनों की कीमतों से जनता परेशान है. वहीं सोमवार को ईंधन दामों में फिर से बढ़ोतरी की गई है, जिससे रोज का कामा-खाने वाले लोगों को परेशानियां एक बार फिर बढ़ गई हैं.
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल (Petrol price) 94.29 और डीजल (Diesel Price) ₹85.21 रुपये हैं. वहीं दिल्ली में सीएनजी के दाम (Delhi CNG Price) ₹43.4 रुपये हैं.
4 मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमतें
शहर | कल के दाम(₹) | आज के दाम(₹) |
दिल्ली | 94.00 | 94.29 |
मुंबई | 100.25 | 100.53 |
कोलकाता | 94.03 | 94.30 |
चेन्नई | 95.33 | 95.81 |