नई दिल्ली:दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में पढ़ने का सपना हर किसी छात्र का होता है. यही वजह है कि डीयू में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए भारी संख्या में आवेदन जमा होते हैं. लाखों की संख्या में आए आवेदन में कुछ हजार छात्रों का दाखिला ही डीयू से संबद्ध कॉलेज में हो पाता है.
हॉस्टल में दाखिला के लिए आवेदन: दिल्ली में रहने वाले छात्र तो रोजाना कॉलेज सफर कर सकते हैं लेकिन बाहर के छात्रों को कॉलेज के नजदीक पीजी या फिर कॉलेज के हॉस्टल पर निर्भर होना होता है. यहां जानकारी के लिए बताते चले कि डीयू के कुछ कॉलेज में हॉस्टल की सुविधा भी हैं. इन हॉस्टल में लड़की और लड़कों का अलग-अलग हॉस्टल निर्धारित है. इन हॉस्टल में दाखिला के लिए भी आवेदन मांगे जाते हैं. जिसके बाद हॉस्टल प्रशाशन की ओर से तय सीटों के अनुसार, हॉस्टल में रहने की सुविधा मुहैया कराई जाती है.
मौजूदा समय में डीयू से संबद्ध कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए दौड़ चल रही है. अभी पहले चरण के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है. इसके बाद दूसरा चरण और तीसरे चरण के बाद दाखिला पक्का हो पाएगा. जो छात्र दिल्ली या दिल्ली से बाहर के हैं वह इस बात का ध्यान दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में हॉस्टल में रहने के लिए जब उन्हें सीट अलॉट होगी तो यहां खाने में वेज खाना ही मिलेगा. साथ ही तमाम तरह के प्रतिबंध भी रहेगा. इसलिए डीयू के हॉस्टल में दाखिला लेने से पहले तमाम तरह की क्राइटेरिया का अनुसरण कर लें.
वहीं, डीयू से संबद्ध और दिल्ली के जाने माने कॉलेज से शामिल हंसराज कॉलेज ने बताया कि उनके हॉस्टल में खाना वेज ही मिलेगा. यहां पढ़ने वाले दक्षिण के छात्रों ने साल के आरंभ में यह आरोप लगाया था कि यहां पहले हॉस्टल में नॉन वेज खाना भी मिलता था, जिसे बंद कर दिया गया, खूब बवाल भी हुआ था. लेकिन कॉलेज प्रशासन ने कहा कि हॉस्टल में खाना वेज ही मिलेगा.
10 जुलाई तक करें हॉस्टल के लिए आवेदन:हंसराज कॉलेज ने अपनी वेबसाइट पर हॉस्टल में दाखिला के लिए एक जानकारी साझा की है. कॉलेज ने कहा कि सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के छात्रों के लिए छात्रावास का लाभ उठाने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक छात्रों निम्नलिखित लिंक https://forms.gle/WznwaJKJ9gyeZnDA में दिए गए आवेदन पत्र को जल्द से जल्द 10 जुलाई, 2023 तक भरें.