दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

MCD Election Results 2022 : जानें किस पार्टी से कितने उम्मीदवारों की हुई जमानत जब्त

दिल्ली एमसीडी चुनाव के परिणाम आ गए हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी पहली बार एमसीडी में सरकार बनाने जा रही है. इस कई उम्मीदवारों के जमानत तक जब्त हो गई.

delhi news
एमसीडी चुनाव रिजल्ट

By

Published : Dec 7, 2022, 9:20 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव के परिणाम बुधवार को आ गए. आम आदमी पार्टी पहली बार पूर्ण बहुमत के साथ एमसीडी में आ गई है. 134 सीटों पर आप की जीत हुई है. यानी बहुमत का जादुई आंकड़ा पार कर गई है. वहीं, BJP लगातार चौथी बार सत्ता पाने से चूक गई है. उसे 104 सीटें मिली हैं. दिल्ली की जनता ने भाजपा को इस बार निगम की सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इस चुनाव में कई उम्मीदवारों की जमानत भी जब्त हो गई है. आइए जानते हैं कितने उम्मीदवारों का जमानत जब्त हुआ है.

सबसे पहले बता कांग्रेस पार्टी की करते हैं. कांग्रेस पार्टी ने नगर निगम चुनाव में कुल 247 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था. इसमें से नौ उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के 188 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है. वहीं 134 सीट जीतने के बाद एमसीडी की सत्ता पर काबिज होने वाली आम आदमी पार्टी के तीन उम्मीदवार अपनी जमानत नहीं बचा पाए. जबकि भाजपा के 10 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है. चुनाव में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें से 784 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है.

1349 उम्मीदवार थे मैदान में

MCD चुनाव के लिए 1349 उम्मीदवार जोर-आजमाईश कर रहे थे. इनमें 709 महिला प्रत्याशी थीं. BJP और AAP ने सभी 250 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारे थे, जबकि कांग्रेस के 247 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे रहे थे. JDU 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी, तो AIMIM ने 15 कैंडिडेट उतारे थे. BSP ने 174, NCP ने 29, इंडियन मुस्लिम लीग ने 12, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) ने 3, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने 4, और सपा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने एक-एक सीट पर प्रत्याशी मैदान में उतारे थे. इसके अलावा 382 निर्दलीय प्रत्याशी थे.

उम्मीदवारों की हुई जमानत जब्त
पिछली बार से 3 प्रतिशत कम पड़े थे वोट

रविवार को दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए 50.74 फीसदी मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, जो पिछले चुनाव से कम है. सबसे अधिक मतदान बख्तावरपुर मे 65.74% और सबसे कम मतदान एंड्रयूगंज 33.74% हुआ था. पिछले तीन एमसीडी चुनावों की बात की जाए तो साल 2007 में वोटिंग प्रतिशत महज 43.24 था, जो 2012 में बढ़कर 53.39 प्रतिशत पहुंच गया. जबकि, 2017 में हुए आखिरी एमसीडी चुनाव में मतदान प्रतिशत में मामूली सुधार के साथ 53.55 रहा था.

ये भी पढ़ें :MCD में जीत: कूड़े का पहाड़ हटाने के साथ जिम्मेदारियों का भारी बोझ भी उठाना होगा केजरीवाल को

ABOUT THE AUTHOR

...view details