नई दिल्ली: निर्भया के दोषियों को सजा-ए-मौत होने वाली है. चारों दोषी पवन गुप्ता, अक्षय ठाकुर, विनय शर्मा और मुकेश सिंह को 20 मार्च को फांसी पर लटकाया जाएगा. आइए जानते हैं क्या है 'सजा-ए-मौत' का इतिहास...
मौत की सजा कुछ ऐसे गंभीर अपराधों के लिए दी जाती है, जिनकी माफी या उससे कम कोई सजा नहीं होती. दुनिया के अलग-अलग देशों में मौत की सजा देने का भी तरीका काफी अलग है और ये वक्त के साथ बदलता भी रहा है.
सजा-ए-मौत का इतिहास
जलाकर मौत की सजा :
- सदियों पहले किसी अपराध में दोषी पाए जाने पर जलाकर मौत की सजा दी जाती थी और इसमें सबसे ज्यादा महिलाओं की संख्या होती थी. जलाकर मौत की सजा देना सबसे पहले स्विट्जरलैंड में शुरू हुआ. इसके बाद जर्मनी, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड सहित स्पेन में इसका चलन आया.
पहिये पर बांधकर मारना :
- दोषियों को धारदार हथियारों के साथ पहिये पर बांधकर तब तक प्रताड़ित किया जाता था, जब तक वह मर न जाए. एक समय पर पहिये से बांधकर मारने का तरीका पूरे यूरोप भर में अपनाया जाता था.
गिलोटिन :
- एक मशीन से इंसान का सिर बेरहमी के साथ उसके धड़ से अलग कर दिया जाता था. हालांकि, फ्रांस के अलावा इस तरह से सजा देने का चलन बहुत ही कम किसी देश में था और एक समय के बाद फ्रांस में भी इसे खत्म कर दिया गया.
गला घोंटना :
- दोषी को गला घोंटकर भी सजा-ए-मौत दी जाती थी. इसके लिए खास हथियार 'गरोट्टे' का इस्तेमाल किया जाता था. दुनिया के कई देशों में इस तरह से मौत की सजा दी जाती थी.