नई दिल्ली:दिल्ली में आज रात 10 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू की घोषणा की गई है. इस दौरान मेट्रो के परिचालन पर रोक नहीं लगाई गई है, लेकिन इसमें केवल उन्हीं लोगों को यात्रा करने दिया जाएगा, जिन्हें आवश्यक सेवा में लगने के चलते सरकार से छूट मिली है. इन लोगों को मेट्रो सेवा मिलने में 30 से 60 मिनट तक का समय लगेगा.
डीएमआरसी के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल के अनुसार, 19 अप्रैल की रात 10 बजे से लेकर 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक दिल्ली सरकार द्वारा कर्फ्यू की घोषणा की गई है. इस दौरान मेट्रो सेवा चलाई जाएगी, लेकिन वह सामान्य तौर पर नहीं चलेगी. DMRC की तरफ से कुछ बदलाव किए गए हैं. सुबह 8 से लेकर 10 बजे तक और शाम को 5 से 7 बजे तक पीक ऑवर के दौरान 30 मिनट में मेट्रो सेवा यात्रियों को मिलती रहेगी.