नई दिल्ली: नई दिल्ली से जहां सीएम केजरीवाल खुद ताल ठोंक रहे थे वहीं उन्हें टक्कर देने के लिए बीजेपी ने सुनील यादव को मैदान में उतारा था.
यही नहीं नई दिल्ली सीट से 27 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. इस VIP सीट पर केजरीवाल ने बड़ी जीत दर्ज की है.
पटपड़गंज सीट पर आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया लड़ रहे थे वहीं बीजेपी ने उन्हें टक्कर देने के लिए रवि नेगी को टिकट दिया था. शुरूआती रूझानों में रवि नेगी ने मनीष सिसोदिया को ट्क्कर दी लेकिन अंत में सिसोदिया ने यहां बाजी मार ली.
चांदनी चौक सीट से कांग्रेस ने अलका लांबा को टिकट दिया था. अलका लांबा आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुई थीं.
वहीं आम आदमी पार्टी ने प्रहलाद सिंह साहनी को टिकट दिया था. साहनी ने अलका लांबा को पटखनी दे दी.
कालकाजी विधानसभा सीट पर आप की आतिशी मैदान में थीं वहीं बीजेपी ने धरमबीर सिंह और कांग्रेस ने शिवानी चोपड़ा को टिकट दिया था. आतिशी ने यहां से जीत हासिल की है.
ग्रेटर कैलाश सीट हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है. यहां से आप के सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी की शिखा राय को पटखनी दी.