दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Weather Update: तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, कल भी बौछारों के लिए रहें तैयार - Delhi Temperature

राजधानी दिल्ली (Delhi weather) में मंगलवार रात को ही तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. कई जगह पेड़ भी उखड़ गए. यह बारिश बुधवार तक होने की संभावना है. मौसम विभाग (Delhi Weather Department) के अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार को दिल्ली में दिन भर बादल छाए रहेंगे. इलाकों में हल्की से मध्यम गति की बारिश हो सकती है.

Delhi Weather Update
दिल्ली मौसम

By

Published : Jun 1, 2021, 12:44 AM IST

Updated : Jun 1, 2021, 6:37 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मौसम (Delhi weather) ने करवट ले लिया है. लोगों को तेज धूप, गर्मी और तपिश से फिलहाल निजात मिल गई है. मंगलवार रात दिल्ली NCR में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. कई जगह पेड़ भी उखड़ गए. मौसम विभाग ने यहां अगले 2 दिन यानी आज मंगलवार और कल बुधवार को बारिश की संभावनाएं जताई हैं. अधिकारियों का कहना है कि इस बारिश से दिल्ली के लोगों को गर्मी से आंशिक राहत मिल सकती है. हालांकि सोमवार को हवा में नमी का स्तर यहां 32 फीसदी से 73 फीसदी तक रहा.

मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में दिन भर बादल छाए रहेंगे. इलाकों में हल्की से मध्यम गति की बारिश हो सकती है. साथ ही तेज हवाएं चलने की उम्मीद है. इस दौरान दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री, तो वहीं अधिकतम 38 डिग्री के आसपास बना रह सकता है.

यह भी पढ़ेंः-Delhi Weather News Live Update: राजधानी में आज छाए रहेंगे बादल, लेकिन नहीं होगी बारिश

सोमवार को नहीं हुई बारिश

इससे पहले सोमवार के लिए भी मौसम विभाग (Delhi Weather Department) ने हल्की बारिश की संभावना जताई थी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. सोमवार को यहां किसी इलाके में बारिश दर्ज नहीं की गई. इस दौरान दिल्ली का न्यूनतम तापमान (Delhi Temperature) 25 डिग्री, तो वहीं अधिकतम 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Last Updated : Jun 1, 2021, 6:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details