नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मौसम (Delhi weather) ने करवट ले लिया है. लोगों को तेज धूप, गर्मी और तपिश से फिलहाल निजात मिल गई है. मंगलवार रात दिल्ली NCR में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. कई जगह पेड़ भी उखड़ गए. मौसम विभाग ने यहां अगले 2 दिन यानी आज मंगलवार और कल बुधवार को बारिश की संभावनाएं जताई हैं. अधिकारियों का कहना है कि इस बारिश से दिल्ली के लोगों को गर्मी से आंशिक राहत मिल सकती है. हालांकि सोमवार को हवा में नमी का स्तर यहां 32 फीसदी से 73 फीसदी तक रहा.
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में दिन भर बादल छाए रहेंगे. इलाकों में हल्की से मध्यम गति की बारिश हो सकती है. साथ ही तेज हवाएं चलने की उम्मीद है. इस दौरान दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री, तो वहीं अधिकतम 38 डिग्री के आसपास बना रह सकता है.