नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण का लगातार बढ़ता स्तर लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कराण साबित हो रहा है. प्रदूषण ने दिल्ली वालों का जीना मुहाल किया हुआ है. दिल्ली में जहां पटाखे बैन हो चुके हैं, वहीं हवा में घुला जहर अभी हटने का नाम नहीं ले रहा, हर जगह धुंध छाई हुई है. बीते 1 हफ्ते में दिल्ली में कितना बढ़ा प्रदूषण का स्तर और कितना रहा एयर क्वालिटी इंडेक्स आंकड़ों के जरिए जानिए.
दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण की स्थिति देखिए..
- 2 नवंबर
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. ऐसे में अगर 2 नवंबर की बात करें तो अलीपुर में 359, आनंद विहार में 346, अशोक विहार में 301, डीटीयू सहित कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार रहा. ये गंभीर और बेहद गंभीर श्रेणी में आते है. आप भी देखिए आंकड़ों के जरिए आखिर इलाकों में किस तरीके से बढ़ा प्रदूषण का स्तर.
- 3 नवंबर
ये आंकड़ा सिर्फ एक दिन का ही नहीं है. हर दिन प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. 3 नवंबर को आनंद विहार का एयर क्वालिटी इंडेक्स 361 रहा, अशोक विहार में 335, डीटीयू में 355 रहा. ऐसे ही कई इलाकों में एक्यूआई 300 के पार दर्ज किया गया. आप देख सकते है 2 नवंबर के मुकाबले 3 नवंबर का आंकड़ा थोड़ा बढ़ा हुआ रहा.
- 4 नवंबर
वहीं 4 नवंबर की बात करें तो प्रदूषण का स्तर इस दिन थोड़ा कम था. आनंद विहार का एयर क्वालिटी इंडेक्स जहां पहले 330 के पार था वहीं इस दिन आनंद विहार का एक्यूआई 320 रहा, अशोख विहार का 315, डीटीयू में 334 दर्ज किया गया. वहीं ऐसे ही कई इलाकों में और दिन के मुताबिक एयर क्वालिटी इंडेक्स कम रहा.
- 5 नवंबर