दिल्ली

delhi

दिल्ली में आज नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के रेट, पढ़ें ये रिपोर्ट

By

Published : May 22, 2021, 6:46 AM IST

बीते हफ्ते दो बार बढ़ोतरी और कमी के बाद आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर रही हैं. इनमें सरकारी तेल कंपनियों द्वारा कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Petrol and diesel in Delhi
दिल्ली में पेट्रोल-डीजल

नई दिल्ली:बीते हफ्ते दो बार बढ़ोतरी और कमी के बाद आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 93.10 और डीजल 83.86 रुपये है. वहीं मुंबई में आज पेट्रोल 99.38 रुपये और डीजल 91.07 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 93.16 रुपये और डीजल 86.70 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये और डीजल 88.67 रुपये है.

4 मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमतें

शहर कल के दाम(₹) आज के दाम(₹)
दिल्ली 93.10 93.10
मुंबई 99.38 99.38
कोलकाता 93.16 93.16
चेन्नई 94.76 94.76

4 मेट्रो शहरों में डीजल की कीमतें

शहर कल के दाम(₹) आज के दाम(₹)
दिल्ली 83.86 83.86
मुंबई 91.07 91.07
कोलकाता 86.7 86.7
चेन्नई 88.67 88.67

ये भी पढ़ें:-DAP पर सब्सिडी से किसानों को फायदा, केजरीवाल सरकार दे किसानी को दर्जा- आदेश गुप्ता

कैसे होता है दाम तय?

पेट्रोल की कीमतों में 60 परसेंट हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 परसेंट होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आमतौर पर रोज बदलाव होते हैं. ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details