दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में अब तक कितने लोगों को लगी वैक्सीन, जानिए जिलेवार

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश सहित दिल्ली में भी कोरोना वैक्सीनेशन जारी है. इसमें हर दिन भारी संख्या में लोग टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर टीका लगवा रहे हैं. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि दिल्ली के अलग-अलग जिलों में कितने लोगों को वैक्सीन लगी है.

vaccination in delhi
दिल्ली में कोरोना टीकाकरण

By

Published : May 27, 2021, 6:48 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली समेत पूरा देश कोरोना के अब तक के सबसे बुरे संक्रमण काल से गुजर रहा है. इसकी वजह से दिल्ली में हर दिन हजारों की संख्या में लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. वहीं कोरोना के कारण होने वाली मौतों के आंकड़े भी दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच देश भर में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 1 मई से वैक्सीनेशन शुरू किया गया है. वहीं दिल्ली में भी कोरोना वैक्सीनेशन 3 मई से 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों के लिए शुरू हो चुका है.

जिलेवार आंकड़े

27 मई तक दिल्ली में 52 लाख 27हजार 722लोग कोरोना का टीका लगवा चुके हैं, जिसमें टीके की पहली डोज लगवाने वालों की संख्या 40 लाख 47 हजार 313है और दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या 11 लाख 80 हजार 409है. जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो नॉर्थ वेस्ट दिल्ली वैक्सीनेशन के मामले में टॉप पर है, जहां6 लाख 29 हजार 371से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है. वहीं दूसरे नंबर पर वेस्ट दिल्ली आ गई है, जहां 6 लाख 27 हजार 302लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. जबकि सबसे कम वैक्सीनेशन नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुआ है, जहां फिलहाल 3 लाख 13 हजार 710 लोग वैक्सीनेट हुए हैं.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली: 24 घंटे में डेढ़ हजार से कम कोरोना केस, दो फीसदी से नीचे आई संक्रमण दर

बता दें कि फिलहाल दिल्ली में 683वैक्सीनेशन सेंटर हैं, जिनमें से 567सरकारी और 113प्राइवेट सेंटर हैं. वहीं वैक्सीन की कमी की वजह से 100 से ज्यादा वैक्सीन सेंटर दिल्ली सरकार ने बंद कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details