नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली समेत पूरा देश कोरोना के अब तक के सबसे बुरे संक्रमण काल से गुजर रहा है. इसकी वजह से दिल्ली में हर दिन हजारों की संख्या में लोग कोरोना संक्रमित (corona positive) पाए जा रहे हैं. वहीं कोरोना के कारण होने वाली मौतों के आंकड़े भी दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच देश भर में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 1 मई से वैक्सीनेशन (vaccination) शुरू किया गया है. वहीं दिल्ली में भी कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) 3 मई से 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों के लिए शुरू हो चुका है.
1 जून तक दिल्ली में 54 लाख 19हजार 354लोग कोरोना का टीका(corona vaccine) लगवा चुके हैं, जिसमें टीके की पहली डोज लगवाने वालों की संख्या 41 लाख 94 हजार 997है और दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या 12 लाख 24 हजार 357है. जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो वेस्ट दिल्ली वैक्सीनेशन के मामले में टॉप पर है, जहां6 लाख 45 हजार 074से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है. वहीं दूसरे नंबर पर सेंट्रल दिल्ली आ गई है, जहां 6 लाख 33 हजार 868लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. जबकि सबसे कम वैक्सीनेशन नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुआ है, जहां फिलहाल 3 लाख 22 हजार 225 लोग वैक्सीनेट हुए हैं.